कौशाम्बी13मई24*भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा आयोजित*
*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील के गौरये गाँव मे युमना नदी के किनारे 13 मई को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई
जिसमे मुख्यातिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश रामपति त्रिपाठी द्वारा जनता से अपील की है कि प्रबुद्ध समाज समाज का अगुवा सदैव से रहा है आज यह चुनाव राष्ट का चुनाव है भारत देश के सम्मान का चुनाव हो रहा है आप सभी लोग भाजपा को वोट देकर मोदी जी के हांथों को मजबूत करे सांसद प्रत्याशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे सामने जो प्रत्यासी है वह अपने पासी समाज मे कितने लोगों के यहाँ विवाह या मिट्टी में आते है केवल वोट लेने के लिए जाती पाती की बात करते है भाजपा सर्व समाज की पार्टी है आप लोग मुझे वोट दे मैं आपके दुख सुख में खड़ा रहूंगा इस कार्यक्रम के संयोजक सौरभ त्रिपाठी सोनू प्रधान अंकित त्रिपाठी नीतीश मिश्रा शशि कांत त्रिपाठी भोला द्विवेदी राहुल मिश्रा पिन्टू द्विवेदी अजय मिश्र अशोक मिश्र लाल बहादुर पूर्व विधायक जय प्रकाश त्रिपाठी शंकर शुक्ल केशन प्रधान सरवन मिश्र योगेन्द्र त्रिपाठी संदीप मिश्रा ब्लाक प्रमुख आदि लोग मौजूद रहे
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*