July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13अप्रैल2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी13अप्रैल2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी13अप्रैल2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

 

[13/04, 6:47 pm] +91 96485 18828: *बीती रात्रि नकब लगाकर आधा दर्जन घरों में चोरी, 5 लाख कीमत के जेवरात सहित नगदी किया पार*

*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के घूरी गांव में बीती रात्रि आधा दर्जन अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया है। नकब लगाकर आधा दर्जन घरों से बेशकीमती जेवरात व लाखो रूपया नगदी ले जाने में चोर कामयाब गए हैं। अन्य घरों में घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास चोर कर रहे थे ग्रामीण जाग गए और जब चोरों को ललकारा तो चोर मौके से फरार हो गए हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के घूरी गांव के अनुरूद्ध यादव पुत्र राम मनोहर व कल्यान चन्द्र पुत्र मुन्नी लाल व उदित सिंह पुत्र सुरेमन व मुन्शी लाल पुत्र छेदी लाल ने बताया कि शनिवार की बीती रात्रि परिजन खाना खाकर अपनी – अपनी छत पर सो गए थे। अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि अनुरूद्ध यादव के घर के पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर के अन्दर घुस गये। आलमारी में रखा लगभग दो लाख रुपए का कीमती जेवरात व एक लाख पैंतिस हजार रुपए नगद व कल्यान चन्द्र के घर से लगभग एक लाख रुपए का जेवरात व सत्तर हजार रुपए नगद व उदय सिंह के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर दस हजार रूपए नगद व मुन्शी लाल के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर दस हजार नगद व लगभग पच्चास हजार रुपए का कीमती जेवरात अज्ञात चोर ले जाने में कामयाब हो गए हैं। राम मिलन पुत्र तीरथ यादव व नथन सिंह पुत्र विन्देशरी यादव व रामयस पुत्र राम औतार का ताला तोड़ने लगे तो ग्रामीणों की आंख खुल गई। शोर गुल मचानें पर अज्ञात चोर भागने में कामयाब रहे। पीड़ितो ने चरवा थाना पहुंच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने कि मांग किया है। चरवा पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर के चोरों की तलाश में जुट गई है।

[13/04, 7:30 pm] +91 99191 60604: *दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत दो सगे भाई सहित तीन घायल*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के प्रयागराज होटल के पास कानपुर इलाहाबाद हाईवे पर बीती रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी जिससे तीन लोग घायल हो गए हादसे में घायल दो सगे भाइयों को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीसरे युवक का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है मामले की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी गई है सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है

जानकारी के मुताबिक अरविन्द उम्र 20 वर्ष एवं कल्लू उम्र 25 वर्ष पुत्रगण रामचंद्र मौर्या निवासी फरीदपुर कोखराज दोनों सगे भाई शनिवार की रात्रि में एक बाइक से वापस गांव लौट रहे थे जैसे ही वह कोखराज थाना क्षेत्र के जयसवाल ढाबा के पास पहुंचे दूसरी बाइक से टकराकर सड़क पर गिर पड़े हैं जिससे दोनों भाइयों को गंभीर चोटे आई हैं दूसरा बाइक सवार भी इस हादसे में घायल हो गया है दूसरा बाइक सवार उसी रोड पर चंद कदम दूर चल रहे जायसवाल होटल के मालिक का लड़का बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद जायसवाल होटल वाले ने अपने लड़के को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है जबकि अरविन्द और कल्लू को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है जहां दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं

[13/04, 7:30 pm] +91 99191 60604: *बाइक फिसलने से घायल युवक को 108 एम्बुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल*

*कौशाम्बी*। चरवा थाना क्षेत्र के बिरौली गॉव के रहने वाले रोमी दिवाकर पुत्र फूल चंद्र दिवाकर रात में घर से कोखराज अपनी ससुराल जा रहे थे जैसे ही वह बेरुआ गॉव के नजदीक पहुचे थे कि सामने से आ रहे तेज गति वाहन को बचाने के चक्कर में इनकी दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे रोमी को गंभीर चोटें आ गयी। बेहोसी की हालत में देख किसी राहगीर ने 108 एम्बुलेंस पर फ़ोन किया। सुचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने बेहोसी की हालात में पड़े गम्भीर घायल रोमी को जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है मामले की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई है।

[13/04, 7:30 pm] +91 99191 60604: *बाइको की भिड़ंत में बाइक सवार घायल*

*कौशाम्बी*। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा चौराहा के पास शनिवार को दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई इस भिड़ंत में बाइक सवार अशोक कुमार उम्र 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में 108 एम्बुलेंस द्वारा उसे जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करवाया गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई और हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं

[13/04, 7:30 pm] +91 99191 60604: *सकिपा मनाएगी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती*

*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी 14 अप्रैल रविवार को समय 11 बजे से पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाएगी, ऐसी जानकारी पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने दी है।

[13/04, 7:32 pm] +91 99191 96696: *नेताओं की कठपुतली बना निर्वाचन आयोग*

*कैसे कराएगी पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव*

*कौशाम्बी।* लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्च करने की सीमा निर्धारित है लेकिन अभी नामांकन नहीं हुआ है लोकसभा चुनाव को लेकर के धारा 144 लगा दी गई है 5 व्यक्ति से अधिक एक स्थान पर खड़े नहीं हो सकते हैं धरना प्रदर्शन सभा रैली पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने के बाद बिना अधिकार संभावित प्रत्याशियों द्वारा दर्जनों स्थानों पर प्रतिदिन रैली और सभाएं की जा रही है इन रैली सभा में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठे हो रही है जिसमे खुलेआम धारा 144 का उल्लंघन हो रहा है संभावित प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है प्रशासन मूक दर्शन बना तमाशा देख रहा है और संभावित प्रत्याशी मनमानी करने पर उतारू है जिन पर रोक लगाने का साहस निर्वाचन आयोग नहीं कर रहा है।

जिस तरह से बिना परमिशन और बिना अधिकार के नेताओं द्वारा लगातार रैली और सभाएं की जा रही है उससे लगता है कि निर्वाचन आयोग नेताओं की कठपुतली बनकर रह गया है अब सवाल उठता है कि इन नेताओं के मनमानी करने पर जब प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा है तो फिर कैसे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से लोकसभा का चुनाव संपन्न होगा क्या मतदाताओं को बूथों पर एकत्रित होने से रोकना ही निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव की परिभाषा में शामिल है इन नेताओं के आचार संहिता उलंघन पर इन पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही किए जाने की सख्त जरूरत है संभावित प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के पूर्व लोकसभा चुनाव में खर्च किए जाने वाले धनराशि की अभी से गणना क्यों नहीं की जा रही है संभावित प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के विपरीत प्रतिदिन लाखों रुपए खर्च किए जाने के मामले को क्यों संज्ञान नहीं लिया जा रहा हैं लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशियों द्वारा धनबल के सहारे लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी हो रही है इन स्थितियों में कैसे पारदर्शी चुनाव कहा जा सकता है सैकड़ो गाड़ियों के काफिले में संभावित प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र में प्रतिदिन घूम रहे हैं मतदाताओं से मिल रहे हैं जगह-जगह स्वागत हो रहा है संभावित प्रत्याशी के स्वागत सत्कार के नाम पर माला फूल में लाखों रुपए प्रति दिन खर्च हो रहा है वाहनों के काफिला में कई लाख रुपया प्रतिदिन डीजल ईंधन के नाम पर खर्च हो रहा है सोशल मीडिया से लेकर जगह-जगह उनके द्वारा किए गए कार्यक्रम प्रचारित हो रहे हैं लेकिन उसके बाद भी धन बल के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश करने वाले लोकसभा के संभावित प्रत्याशियों पर अभी तक निर्वाचन आयोग ने मुकदमा नहीं दर्ज कराया है जिससे निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है 2 दिन पहले संभावित प्रत्याशी के स्वागत के नाम पर जिले के दर्जनों स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए सैकड़ो वाहनों के काफिले में प्रत्याशी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया लाखों रुपए खर्च करके फूल माला से स्वागत हुआ वाहनों के काफिले में ईंधन डीजल के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए गए धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन हुआ सब कुछ खुलेआम होता रहा प्रशासन मूकदर्शक बना रहा जबकि जिले में धारा 144 लागू है पांच आदमी से अधिक एकत्रित नहीं हो सकते हैं संभावित प्रत्याशी को निर्वाचन अधिकारियों ने रैली जुलूस सभा करने की अनुमति नहीं दी है उसके बाद भी संभावित प्रत्याशी की मनमानी पर निर्वाचन आयोग रोक नहीं लग सका है अब कैसे निर्वाचन आयोग के अधिकारी कहेंगे कि वह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव कराने को तत्पर है।

[13/04, 7:32 pm] +91 99191 96696: *तेज गति ऑटो पलटा सवारी की मौत*

*मुंबई से कमाई कर लौट रहे सवारी का मोबाइल नगदी लेकर ऑटो चालक हुआ फरार*

*कौशांबी।* प्रयागराज से करारी की तरफ जा रहा एक ऑटो चालक तेज गति से ऑटो चला रहा था जिस पर ऑटो में बैठी सवारियों ने तेज गति चलाने का विरोध किया लेकिन ऑटो चालक नहीं माना यह ऑटो जैसे ही सराय अकिल थाना क्षेत्र के बसुहार चौराहे और पेट्रोल पंप के बींच में ऑटो पहुँचा तेजगति अनियंत्रित ऑटो बीच सड़क पर पलट गया जिससे ऑटो में बैठी सवारी ऑटो के नीचे दब गई और गंभीर घायल हो गई ऑटो को सीधा कर आसपास के लोगों के सहयोग से चालक सवारी को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां सवारी को छोड़ने के बाद ऑटो चालक सवारी का रुपया मोबाइल आदि लेकर फरार हो गया है अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने बताया कि घायल सवारी की काफी देर पहले मौत हो गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक अगियौना थाना करारी निवासी चंगेज कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र सुक्खू लाल अपने छोटे भाई राजाराम के साथ बेंगलुरु में कपड़ा के फेरी करते हैं कई महीने बाद दोनों भाई वापस अपने घर लौट रहे थे प्रयागराज से दोनों भाइयों ने गांव आने के लिए ऑटो पकड़ लिया ऑटो वाला रास्ते में तेजगति से वाहन चल रहा था जिससे दोनों भाइयों ने उससे कई बार मना भी किया लेकिन ऑटो चालक नहीं माना और जैसे ही सराय अकिल थाना क्षेत्र के बसुहार और पेट्रोल पंप के बीच ऑटो पहुंच ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिससे ऑटो में सवार दोनों भाई ऑटो के नीचे दब गए आसपास के लोगों ने ऑटो को सीधा कराया ड्राइवर दोनों भाइयों को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सक ने कहां कि चंगेज की काफी देर पहले मौत हो चुकी है मृतक के छोटे भाई राजाराम के अनुसार चंगेज कुमार और राजाराम दोनों बैंगलोर में कपड़ा की फेरी करते हैं।दिनांक 11 अप्रैल 2024 की सुबह ट्रेन द्वारा अपने घर आ रहे थे।प्रयागराज में 13 अप्रैल 2024 की भोर में स्टेशन से बाहर आकर एक सीएनजी ऑटो करके अपने घर आ रहे थे ।ऑटो चालक बहुत तेज और लापरवाही पूर्वक ऑटो चला रहा था। राजाराम का कहना है कि हम दोनों भाईयो ने ड्राइवर को कई बार मना किया कि ऑटो तेज मत चलाओ लेकिन वह नही माना अंततः बसुहार चौराहा और पेट्रोल पंप के बीच में बीच रोड में ऑटो पलट गया जिससे चंगेज कुमार ऑटो के नीचे दब गया आनन फानन में राजाराम और ड्राइवर ऑटो को खड़ा करके चंगेज कुमार को पास के प्राइवेट राम किशन अस्पताल के अंदर ले गए और दोनों भाइयों को अस्पताल में छोड़कर ऑटो चालक दोनों भाइयों का मोबाइल और चंगेज कुमार का रुपए सहित पर्स लेकर भाग गया।उसके बाद एंबुलेंस के द्वारा चंगेज़ को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने चंगेज कुमार को मृत घोषित कर दिया।परिवार को जैसे ही सूचना मिली रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सवारी से लूट करने वाले ऑटो चालक की तलाश किए जाने की जरूरत है रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से ऑटो चालक की तलाश पुलिस कर सकती हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.