कौशाम्बी12फरवरी24*शराब ठेके से 37 हजार नगद सहित शराब उठा ले गए चोर*
*महेवाघाट कौशाम्बी* महेवाघाट थाना क्षेत्र के डाकसरीरा चौराहे पर स्थित देसी शराब की दुकान में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे नकाब काटकर नगदी व शराब उठा ले गए जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह निवासी थाना धाता जनपद फतेहपुर ने महेवा घाट थाना क्षेत्र के डाकशरीर चौराहे पर सरकारी शराब की दुकान खोले हुए हैं रविवार की रात को दुकान का सेल्समेन अजय सिंह दुकान बंद कर कर अपने घर चला गया सोमवार सुबह 10 बजे जब उसने दुकान खोला तो दुकान के अंदर गल्ला टूटा हुआ था अंदर रखा नगरी 37510 गायब था पास में रखी शराब की पेटियों में से पांच पव्वा शराब भी गायब थी सेल्समैन की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश पर जुट गई है।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*