कौशाम्बी12नवम्बर23*मनौरी बाजार में दीपावली खरीददारी करने वाले लोगो की लगी रही भीड़*
मनौरी कौशाम्बी दीपावली के दिन मनौरी बाजार में खरीददारी करने वाले लोगो की बाजार में बड़ी भीड़ लगी रही सुबह से ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ पहुंच गए देर शाम तक बाजार ग्राहकों से भरा रहा मिठाई मूर्तियां लाई गट्टा फूल माला फल पटाका आदि की दुकानों में ग्राहकों का मेला लगा रहा लोगो ने बड़े हर्षोल्लास के साथ दीपावली का त्योहार मनाया देर शाम लोगों ने घरों में दिए जलाए और पटाखे छुड़ाएं पिपरी थानाध्यक्ष व चायल चौकी इंचार्ज मनोज तोमर मय हमराह पूरा दिन मनौरी में चप्पे पर नजर रक्खे रहे भ्रमण करते रहे और यातायात व्यवस्था सुचारू करते रहे !

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * भारतीय खाद्य निगम (FCI) // स्थापना दिवस। ..