July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी12दिसम्बर23*एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 14, 15, 16 एवं 18 दिसम्बर को*

कौशाम्बी12दिसम्बर23*एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 14, 15, 16 एवं 18 दिसम्बर को*

कौशाम्बी12दिसम्बर23*एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 14, 15, 16 एवं 18 दिसम्बर को*

*कौशाम्बी।**जनपद के शिक्षित बेरोजगारों, सिक्योरिटी के क्षेत्र में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक ब्लाक परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन एस0आई0एस0 सिक्योरिटी सर्विसेज सिंगरौली, म0प्र0 के द्वारा किया जायेंगा, जिसमें कंपनी द्वारा प्रास्पेक्टस एवं रजिश्ट्रेशन शुल्क 500.00 (पॉच सौ रू0) एवं चयन के उपरान्त प्रशिक्षण शुल्क 13500.00 (जिसमें 02 सेट यूनीफार्म, पी0टी0 सूज, बेल्ट, टाई, कैप, ट्रेनिंग सार्टिफिकेट, 01 माह रहना और खाना इत्यादि) कंपनी द्वारा लिया जायेंगा। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि विकास खण्ड-कड़ा में दिनांक 14 दिसम्बर, सिराथू में 15 दिसम्बर, मूरतगंज में 16 दिसम्बर एवं मंझनपुर में 18 दिसम्बर 2023 को 10 बजे से 04 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा, इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.