कौशाम्बी12जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[12/01, 5:43 pm] +91 90050 12271: *भवंस मेहता महाविद्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया विवेकानंद का जन्मदिन*
*भरवारी कौशांबी* भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी कौशाम्बी में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन पर अपनी बात को रखते हुए महाविद्यालय के आचार्य डॉक्टर सी पी श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद की मूल मंत्र उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत का उल्लेख करते हुए कहा कि उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें लक्ष्य न प्राप्त हो जाए। उन्होंने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद का जीवन संघर्ष का जीवन था उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष किया और अपने गुरु के शरण में गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस के सानिध्य में आत्म साक्षात्कार किया। उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस ने कहा था कि तुम महान कार्य के लिए आए हो तुम्हें पूरी मानवता की सेवा करनी है। 1893 ईस्वी में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के शिकागो महानगर में विश्व धर्म सम्मेलन में जब वह सम्मिलित हुए सम्मिलित होने के लिए उनको बहुत कठिन प्रयास करना पड़ा बड़ी मुश्किल से उन्हें मौका मिला था क्योंकि उनको किसी भी भारतीय धर्म का प्रतिनिधि नहीं माना गया था। उन्होंने जब बोलना शुरू किया था सबसे पहले उन्होंने कहा माय डियर सिस्टर्स एंड ब्रदरेन ऑफ अमेरिका तालियो की गड़गड़ाहट से आकाश गूंज उठा। वहां की प्रत्येक समाचार पत्रों ने विवेकानंद के व्याख्यान को छापा। समाचार पत्रों ने लिखा कि भारत जैसे देश में जहां ऐसे विद्वान है मिशनरी को भेजना मूर्खता कार्य है । उन्होंने भारत के युवाओं को प्रेरित किया उन्होंने कहा कि तुम शक्तिशाली बनो ,तभी जीवन में कुछ पाओगे, लक्ष्य को प्राप्त करोगे। देश को आगे बढ़ा सकोगे, पूरी मानवता की सेवा करोगे ।उन्होंने शिक्षा के बारे में कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है ।शिक्षा का अर्थ है जीवन में नैतिकता का आना, आत्मनिर्भर होना करुणामय जीवन दृष्टि प्राप्त करना।इस तरह से उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया और हम जब उनके जीवन को देखते हैं उनके दर्शन को देखते हैं तो प्रेरणा मिलती है कि हमें भी मजबूत बनना है ।अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना है। हमें तो लगता है कि उन्होंने केवल भारत के युवाओं को पूरे विश्व को युवाओं को प्रेरित किया। यही कारण है कि हम आज उनका जन्मदिन युवा दिवस के रूप में मना रहे हैं राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी इंचार्ज दीपक कुमार ने कहा कि भारत वर्तमान विश्व का सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है। इस युवा शक्ति का लाभांश अवश्य ही राष्ट्र निर्माण में होना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ.मोहम्मद आदिल ने युवाओं को राष्ट्र सेवा के प्रति उनके कर्तव्यों को बताते हुए विवेकानंद के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं की चर्चा किया। भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया कि स्वामी विवेकानंद के विचार मुख्यता युवाओं को सशक्त बनाकर समाज के विकास में योगदान के संबंध में थे, वह चाहते थे कि भारतीय युवा आत्मविश्वास से भरा रहे शिक्षित हो तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षित होकर हर संभव प्रयास करें युवाओं में सेवा भावनाओं को भी जगाने के पक्षधर थे उनका मानना था कि शिक्षित एवं स्वस्थ युवा ही अपने समाज एवं संस्कृति की रक्षा कर सकता है।
[12/01, 5:46 pm] +91 90050 12271: *मां का गला घोट कर बेटे ने उतारा मौत के घाट*
*आला कत्ल के साथ पुलिस ने हत्या करने वाले बेटे को किया गिरफ्तार*
*मकान बेचकर रकम मांग रहा था बेटा*
*भरवारी कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बे में रविवार रात्रि को अपनी मां के गले में मफ़लर फसा कर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है गांजा चरस अफीम एवं शराब आदि के नशे का आदी हो चुके बेटे ने अपनी ही बुजुर्ग मां से उसके मकान को बेचने का दबाव बना रहा था जब मां ने मकान बेचने से मना कर दिया तो नशेड़ी बेटे ने मां के गले में मफ़रल से गला दबा कर मौत के घाट उतारा घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम को भेजा
नगर पालिका परिषद अंतर्गत भरवारी कस्बा के पुरानी बाजार स्थित निवासी आयशा पत्नी अयूब उम्र 70 वर्ष को उसी के गांजा अफीम चरस एवं दारू के नशे के आदी बेटे गुड्डू उर्फ याकूब ने घर में ही गला में मफ़रल से दबा कर मार डाला lमिली जानकारी के अनुसार मृतक के बेटे ने अपनी ही मां पर मकान बेचने का दबाव बनाते हुए कहा कि मकान बेच दो मां के न कहने पर उसके शराबी बेटे ने अपनी मां को कमरा बंद कर पहले तो बहुत मारा पीटा उसके बाद उसने एक मफ़रल से गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम की लिए भेज दिया वही कलयुगी नशेड़ी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l
[12/01, 7:08 pm] +91 98391 01290: *मुख्य विकास अधिकारी ने की संस्कृति उत्सव के तहत किए जा रहें कार्यों की प्रगति की समीक्षा*
*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में “हमारी संस्कृति-हमारी पहचान” के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव के तहत अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि आज ग्राम पंचायत स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करा लिया जाएगा तथा ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर एवं जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए सभी तैयारियॉ-निर्णायक मण्डल का गठन एवं कार्यक्रम स्थलों का चयन आदि सुनिश्चित कर लिया गया है। जनपद स्तर का कार्यक्रम डॉयट ऑडिटोरियम में कराया जाएगा मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासनादेश का अनुपालन करते हुए सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित कराएं जाएं। दिनांक 13 जनवरी को ब्लॉक स्तर एवं तहसील स्तर तथा 14 जनवरी को जनपद स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाय जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि संस्कृति उत्सव के अन्तर्गत आयोजित हो रहें सांस्कृतिक प्रतियोगिता-शास्त्री गायन, लोक गायन, सुगम संगीत, लोकनृत्य एवं काव्य पाठ्य में प्रतिभाग के लिए कलाकारां को संस्कृति विभाग द्वारा निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
प्रतिभागी को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए, जिसके लिये प्रतिभागी का आधार कार्ड मानक होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए सम्बन्धित जनपद का निवासी अपने ही जनपद के क्षेत्रान्तर्गत प्रतियोगिता स्थलों पर प्रतिभाग कर सकतें है। एक प्रतिभागी केवल एक ही विधा में प्रतिभाग कर सकता है। प्रतिभागी कलाकार दलनायक के रूप में अपने सभी सहयोगी कलाकारों का सम्पूर्ण विवरण यथा-नाम, पता, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, पासपोर्ट साइज की दो फोटो अलग से प्रस्तुत करेंगे। यदि कोई कलाकार अन्य किसी दल के साथ सहभागिता करेगें तो उस कलाकार को दूसरे दल नायक के रूप में शामिल नहीं किया जायेगा। सभी कलाकारों को संगत कलाकार व वाद्य यंत्रों की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। देशभक्ति गीत, लोकगीत, लोकनृत्य, जनजातीय नृत्य एवं लोकवाद्य में केवल समूह प्रस्तुतियां होंगी, अन्य सभी विधाओं में सिर्फ एकल प्रस्तुतियां होंगी। सभी प्रतिभागी कलाकार एकल प्रस्तुति के अतिरिक्त सिर्फ एक समूह प्रस्तुति में भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा आयु वर्ग के अनुसार-किशोर वर्ग 14 वर्ष से 20 वर्ष तक एवं युवा वर्ग 21 वर्ष से 25 वर्ष तक होना चाहिए। प्रतिभागी कलाकारों के साथ संगत कर रहे संगतकार एक से अधिक दल के साथ संगत कर सकते हैं, लेकिन एक ही दल के साथ संगत करने वाले दलनायक को अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे। प्रतिभागी/प्रतिभागी दल को अपनी प्रस्तुति से पूर्व प्रस्तुति का संक्षिप्त विवरण लिखित रूप से निर्णायक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। किसी राजनीतिक दल, धर्म, संप्रदाय, जाति या व्यक्ति की भावनाओं को आहत करने वाली प्रस्तुतियां पूर्णतया प्रतिबंधित होंगी। एकल गायन व नृत्य की प्रस्तुति में अधिकतम 03 संगतकार मान्य होंगे। समूह गायन में संगतकार सहित न्यूनतम 06 और अधिकतम 08 होनी चाहिए। समूह नृत्य में संगतकार सहित कलाकारों की संख्या न्यूनतम 12, अधिकतम 15 होनी चाहिए एवं समूह वाद्य प्रस्तुति में कलाकारों की संख्या न्यूनतम 05 और अधिकतम 10 होनी चाहिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि ग्राम स्तर पर संस्कृति उत्सव के अन्तर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
[12/01, 7:16 pm] +91 99191 96696: *दिव्यांग महिला को डीएम ने तत्काल ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया*
*जिलाधिकारी के जनता दर्शन में दिव्यांग महिला सहाना बानो ने प्रार्थना पत्र देकर पेंशन, आवास एवं ट्राईसाइकिल दिलाए जाने की मांग की*
*जिलाधिकारी ने सी.डी.ओ. आवश्यक कार्यवाही कराकर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के दिए निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल के जनता दर्शन में दिव्यांग महिला सहाना बानो निवासिनी ग्राम-दौलतपुर कसार ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या बताते हुए पेंशन, आवास एवं ट्राईसाइकिल दिलाए जाने की मांग की जिलाधिकारी ने दिव्यांग महिला सहाना बानों की समस्या को गम्भीरता से सुनकर मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कराकर पेंशन, आवास एवं ट्राईसाइकिल सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास वर्मा ने तत्काल दिव्यांग महिला को ट्राईसाइकिल प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जॉच करने पर पाया गया कि सहाना बानो को पेंशन मिल रही थी, एन.पी.सी.आई. न होने के कारण पेंशन रूक गया था। बैंक जाकर एन.पी.सी.आई. करवा दिया गया है, अब नियमित रूप से पेंशन मिलेंगी। दिव्यांग महिला को आवास से लाभान्वित किए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रहीं है।
[12/01, 7:17 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक*
*नो हेल्मेट-नो फ्यूल अभियान का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि यातायात निरीक्षक एवं ए.आर.टी.ओ. के साथ सड़क दुर्घटना वाली जगहों का भ्रमण कर सड़क दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि आम-जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाय तथा यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाया जाय। नो हेल्मेट-नो फ्यूल अभियान का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि जनपद में कुल 441 स्कूली वाहन हैं, जिसमें 25 वाहन अनफिट पाए गए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि अनफिट स्कूली वाहन सड़क पर संचालित न होने पाएं तथा स्कूली वाहनों में सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[12/01, 7:17 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने उदयन सभागार में आयोजित जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए बैठक में पश्चिम शरीरा चौराहे पर 15ग20 फिट का चट्टा निर्माण कर व्यापारियों को आवंटित किये जाने के प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। बैठक में अंतू का पुरवा वार्ड नं0-06 दारा नगर में विद्युतीकरण एवं रास्ता व नाली की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग पर अधिशासी अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि कार्य प्रगति पर है, जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में ओसा मण्डी परिसर के अन्दर तौल के लिए धर्मकांटा लगवाये जाने की मांग पर बताया गया कि धर्मकांटा लगाए जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हो गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा उद्यमीगण-रमेश अग्रहरि, प्रवेश केसरवानी आदि उपस्थित रहें।
[12/01, 7:18 pm] +91 98391 01290: *धर्मा देवी इण्टर कॉलेज पहुंची सचल विज्ञान प्रदर्शनी की बस*
*कौशाम्बी।* समाज के विकास के लिए विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित कर उज्जवल भविष्य के लिए ऊर्जा बचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कौशाम्बी डॉ. अमित पाल के द्वारा कलेक्ट्रेट मंझनपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई सचल विज्ञान प्रदर्शनी बस का धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार व डी डी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र छात्राओं ने अवलोकन कर नवाचार सीखा; जिसमें विज्ञान के 20 स्वचालित व हस्तचालित मॉडल जैसे डायनमों से विद्युत उत्पादन, ऊर्जा का रूपांतरण, मानव में रसायन से विद्युत का उत्पादन, नाभिकीय संलयन, नाभिकीय विखंडन जैसे कई रोचक विज्ञान मॉडल विद्यालय के विद्यार्थियों को देखने को मिला,मॉडल को समझाते हुए प्रदर्शनी बस के प्रशिक्षक संजय सिंह ने मॉडल सम्बन्धित जानकारी बच्चों को दी।जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक वसीम अहमद ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण परिवेश के बच्चों के अन्दर जिज्ञासा उत्पन्न करने के लिए अत्यन्त प्रभावी पहल है। वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित व्याख्यान के साथ साथ वैज्ञानिक लघु फिल्में भी दिखाई जायेंगी।विद्यालय के बच्चों को सचल मॉडल को सरल भाषा में समझाने के लिए शिक्षक बलवंत कुमार व धनवंतरी कुमार ने अपनी सहभागिता दर्ज की।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम किरण त्रिपाठी ने विज्ञान के ज्ञान व महत्व की जानकारी देते हुए कहा “विज्ञान की सहायता से प्रकृति के रहस्य को आसानी से समझा जा सकता है।
[12/01, 7:20 pm] +91 99191 96696: *स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया*
*कौशांबी।* स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी के तत्वावधान में दिनांक 12 जनवरी 2026 को महान संत, विचारक एवं राष्ट्र प्रेरक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का आयोजन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर, में किया गया, जिसमें एम0बी0बी0एस0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम का संचालन डा0 सरस्वती जयसवाल यादव आचार्य एवं डा0 रविरंजन सिंह सह आचार्य के द्वारा किया गया सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, संगोष्ठी, युवा संवाद रन फार युनिटी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके विचारों और युवाओं के प्रति उनके संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा0 राकेश कुमार शुक्ला, ने कहा, “स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं।आत्मविश्वास अनुशासन और राष्ट्रसेवा ही सच्ची सफलता का मार्ग है।” वहीं डा0 नरेन्द्र कुमार, ने अपने संबोधन में कहा, “यदि युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।” कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। स्वामी विवेकानंद का अमर संदेश उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” इस अवसर पर सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना।इस कार्यक्रम में डा0 अरिन्दम चक्रवर्ती, डा0 विकाश कुमार, डा नन्दनी राधव, डा0 अंकित कुमार तिवारी, डा0 संदीप कुमार एवं महाविद्यालय में कार्यरत सीनियर रेजीडेण्ट, जूनियर रेजीडेण्ट एवं कर्मचारी व एम0बी0बी0एस0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।
[12/01, 7:49 pm] +91 99562 82731: *जिलाधिकारी ने की जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी डॉ.अमित पाल ने उदयन सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने सीएम उद्यमी युवा योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में लम्बित ऋण आवेदनों की बैंकवार समीक्षा के दौरान ऋण आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित एवं स्वीकृत ऋण आवेदनों को शीघ्र वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एम.ओ.यू. दाखिल निवेशकों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 1450 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिसमे से 1276 प्रकरण निस्तारित हो चुके है तथा 14 प्रकरण विभिन्न विभाग के स्तर पर लम्बित है, जिसमें-कृषि विभाग-09, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-03, विद्युत विभाग-01 एवं बाट माप विभाग-01 जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को लम्बित प्रकरण समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा उद्यमीगण-रमेश अग्रहरि, प्रवेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे।
[12/01, 8:09 pm] +91 81156 50600: *अधिशाषी अधिकारी ने अंबेडकर नगर का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*अझुवा कौशाम्बी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा अधिशाषी अधिकारी रश्मि सिंह ने वार्ड नम्बर 2 अंबेडकर नगर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान वार्ड वासियों ने सफाई व्यवस्था की पोल खोलते हुए नियमित साफ सफाई चोक हुई नालियों से बहने वाले पानी से हुई गंदगी की शिकायत की,अधिशाषी अधिकारी ने मौके पर ही सफाई कर्मचारियों को बुलाकर नालियों की सफाई करवाई,सफाई कर्मियों को फटकार लगाते हुए नियमित साफ साफ का निर्देश दिया नालियों के चोक होने पर सफाई नायक की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की है ।वार्ड में स्थित धोबीघाट तालाब का निरीक्षण करते हुए उसके सीमा क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण कारियों को चेतावनी देते हुए कहा अपने अपने अतिक्रमण हटा लें अन्यथा नोटिस देकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।इस दौरान वरिष्ठ लेखा लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव सहित नगर पंचायत के तमाम जिम्मेदार कर्मी मौजूद रहे हैं।
[12/01, 8:50 pm] +91 99562 82731: *फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक ने किया ऑनलाइन संवाद*
*कौशाम्बी* जिले मे फरियादियों की समस्याओं के त्वरित, प्रभावी एवं पारदर्शी निस्तारण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा एक अभिनव एवं सराहनीय पहल की जा रही है।इसी क्रम मे जनपद के विभिन्न थानों पर उपस्थित फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों से ऑनलाइन माध्यम से संवाद स्थापित किया जा रहा है।इस ऑनलाइन संवाद के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जा रहा है तथा प्रत्येक प्रकरण का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण नियमानुसार हो तथा फरियादियों को अनावश्यक रूप से बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
[12/01, 8:50 pm] +91 99562 82731: *पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में “यक्ष एप” के संबंध मे गोष्ठी आयोजित*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार मे अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के समस्त थानों के सीसीटीएनएस प्रभारी एवं संबंधित कर्मियों के साथ यक्ष एप के संबंध मे गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यक्ष एप के प्रभावी उपयोग, डाटा की शुद्धता, समयबद्ध प्रविष्टि, तकनीकी त्रुटियों से बचाव तथा एप के माध्यम से कार्य प्रणाली को अधिक पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सभी सीसीटीएनएस प्रभारियों को निर्देशित किया कि यक्ष एप पर समस्त प्रविष्टियां अद्यतन, सही एवं निर्धारित समयसीमा के भीतर की जाए, जिससे पुलिस कार्य प्रणाली मे दक्षता, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। गोष्ठी मे उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यक्ष एप से संबंधित समस्याओं, सुझावों एवं अनुभवों को साझा किया गया, जिनके त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
[12/01, 8:55 pm] +91 96486 24949: *थाना कोखराज पुलिस द्वारा चोरी का 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
*कौशांबी* : जिले में दिनांक 19.01.2023 को थाना कोखराज पर रामकिशुन पुत्र हीरालाल सरोज निवासी टेंगाई जलालपुर थाना कोखराज द्वारा सूचना दी गयी कि बीती रात्रि में मेरे घर का ताला तोड़कर अंदर खड़े ट्रेक्टर को चोरी कर लिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 17/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था।उपरोक्त क्रम में थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त बैकुण्ठ लाल द्विवेदी उर्फ पुद्दी द्विवेदी पुत्र स्व0 राधेश्याम निवासी ग्राम लोहड़ा थाना गुरुबक्सगंज जनपद रायबरेली को दुर्गा भाभी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 3770 रू0 बरामद किया गया । पूछताछ से अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्राम टेंगाई में बने गैराज का ताला तोड़कर नीले रंग का ट्रेक्टर चोरी किया था तथा ट्रेक्टर के पार्ट्स को अलग अलग कर उसे बेच दिया एवं बचे हुये हिस्से को गला दिया । पार्ट्स को बेचकर जो पैसे मिले थे उन्हे हमने आपस में बाट लिया था उसमें से यही बचा हुआ है । बरामदगी के आधार पर धारा 457/411/413 भादवि की बढ़ोतरी करते हुये विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया हैं।
[12/01, 8:55 pm] +91 96486 24949: *थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
*कौशांबी*। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 189/16 धारा 325/324/323/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त राम मनोहर पुत्र गुलाब निवासी कसिया पश्चिम थाना कोखराज को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।
[12/01, 8:55 pm] +91 96486 24949: *सड़क दुर्घटना पीड़ितों को गोल्डन आवर में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हॉट स्पॉट प्वॉइंट पर 108 एम्बुलेंस हमेशा तैनात*
*सरकारी व निजी हॉस्पिटल किए गए चिन्हित, जहां पर सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क इलाज*
*कौशांबी* मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को गोल्डन आवर में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 06 हॉट स्पॉट प्वॉइंट-संदीपन घाट थाना के पास, आलमचंद सीएचसी रोड, कोखराज थाना के पास, टेढ़ी मोड (कानपुर प्रयागराज हाईवे), सैनी रोड व अझुवा पर 108 एम्बुलेंस हमेशा खड़ी रहती है।मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि 05 सरकारी हॉस्पिटल-ट्रामा सेंटर नरसिंहपुर कछुआ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचंद चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार 06 निजी हॉस्पिटल-वंदना हॉस्पिटल सिराथू, नीवि अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर सिराथू, नवजीवन हॉस्पिटल कसिया, देवेश हॉस्पिटल महगांव, नारायण स्वरूप हॉस्पिटल कोईलहा एवं मधु वाचस्पति हॉस्पिटल कोईलहा को चिन्हित किया गया है, जिसमें सड़क दुर्घटना पीड़ितों को निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
[12/01, 8:56 pm] Anil: *कोचिंग गए दो छात्र हुए लापता*
*हर्रायपुर कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के दो छात्र 10 जनवरी को सुबह करीब 11:00 बजे कोचिंग पढ़ने को कह कर घर से साइकिल से निकले थे लेकिन दोनों छात्र वापस घर नहीं लौटे हैं जिससे परिवार के लोग परेशान हो गए हैं दोनों छात्रों के गायब होने के बाद परिवार के लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दिया है बताया जाता है कि हेमंत सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी आलम चंद्र उम्र 15 वर्ष वा नीरज कुशवाहा पुत्र राजेश कुमार कुशवाहा उम्र 15 वर्ष दोनों एसपी मौर्य विद्यालय हररायपुर में कक्षा 8 के छात्र है दोनों रिश्तेदार होने के साथ-साथ दोस्त हैं और साथ-साथ पढ़ते हैं 10 जनवरी को कोचिंग जाने के बाद दोनों वापस नहीं लौटे हैं जिससे परिवार के लोग परेशान हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है
[12/01, 9:34 pm] +91 98391 01290: *पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा की गई जनसुनवाई*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा दिनांक 12.01.2026 को पुलिस कार्यालय में आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई आयोजित की गई।इस दौरान उपस्थित फरियादियों द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्रों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा संबंधित प्रभारियों को त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा यह निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके तथा पुलिस पर जनता का विश्वास और अधिक मजबूत एवं सुदृढ़ हो।
[12/01, 9:34 pm] +91 98391 01290: *थाना कोखराज अन्तर्गत हुई अन्तर्राज्यीय गोतश्करों से पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित कुल 3 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।* जिले में 3/4.01.0226 की रात्रि में ससुर खदेरी नदी व इचौली गाँव के मध्य झाड़ियों में बिजली के खम्भों से बंधे हुये कुल 12 बैल जिंदा बरामद हुए थे, जिसके सम्बन्ध में थाना कोखराज में अभियोग दर्ज हुआ उक्त गो वंशो को परिवहन कर वध हेतु कहीं बाहर ले जाने के लिए बांधा गया था, किंतु कुछ लोगों द्वारा सूचना देने पर पुलिस के पहुंच जाने से अपराधी तस्करी को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए थे घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत सफल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोखराज पुलिस,एसओजी एवं सर्विलांस की टीम को लगाया गया था । गहन छानबीन से उक्त घटना में 7 गौतस्करों के नाम प्रकाश में आए!
जिले में मुखबिर की सूचना पर थाना कोखराज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये टेगाई नियामतपुर मार्ग पर पतेरिया बाग के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया फलस्वरूप पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग मे अभियुक्त मनोज कुमार उर्फ पुल्ली पुत्र मोती लाल निवासी अमांव थाना खागा जनपद फतेहपुर पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया तथा 02 अभियुक्त अजय चौबे पुत्र लल्लन चौबे निवासी तिवारी डेहरिया थाना मोहनिया जनपद भभुआ कैमूर बिहार, अजमेरी पुत्र स्व० छोटे लाल निवासी ननमई थाना कोखराज को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से 01 अदद मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट की, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर चालू हालत, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 900 रु0 नगद तथा तीन अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया ।
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 03/04.01.2026 की रात्रि सुरेश पासी नामक व्यक्ति से बैल लोड कराने की बात हुई थी जिसके लिये अग्रिम धन आजाद भाई ने सुरेश पासी निवासी बिछौरा को दिया गया था। जिसकी लोडिंग व पास करने के लिये हम तीनो लोग आए थे किन्तु इसी दौरान जनता मे हल्ला हो जाने के कारण हम लोगो का सभी माल पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया । उसके बाद से सुरेश पासी अपना मोबाइल बन्द कर दिया है न तो पैसा वापस कर रहा है न तो दूसरा माल लोड करा रहा है। वही पैसा लेने के लिये हम लोग सुरेश पासी के घर जा रहे थे। जांच से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियुक्तगण थाना कोखराज पर पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0सं0 05/26 धारा 3/5क/5ख/8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधिनियम थाना कोखराज मे संलिप्त अपराधी हैं गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना कोखराज पर मु0अ0स0 21/26 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोखराज पंजीकृत किया गया है विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया हैं।
[12/01, 9:34 pm] +91 98391 01290: *सभी थानों की पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 97 मोबाइल अनुमानित कीमत 24.25 लाख रू0 रिकवर कर मोबाइल स्वामियों को लौटाये गयें*
*सी ई आई आर (सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आईडेंटीटी रजिस्टर) पोर्टल पर*
*कौशाम्बी।* जिले के विभिन्न थानों पर मोबाइल चोरी, स्नेचिंग व मोबाइल खोने आदि की प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए जनपद कौशाम्बी के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस एवं मेनुअल इनपुट की सहायता से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 97 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत करीब 24.25 लाख रू0 है, की बरामदगी की गई है । उल्लेखनीय है कि 01 मोबाईल फोन जो कि दुबई में चल रहा था, को थाना महेवाघाट पुलिस द्वारा सूझबूझ से वापस कराया गया । थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर व सीसीटीएनएस पुलिस टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया । बरामद किये गये मोबाइल फोन को उनके स्वामियों की पहचान कर प्रदान किये गये हैं अवगत कराना है कि सी ई आई आर (सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आईडेंटीटी रजिस्टर) पोर्टल एक केन्द्रीकृत सिटीजन पोर्टल है, जिसकी सहायता से चोरी हुए, खोए हुये अथवा छीने गये मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा सकता है । आम जनता द्वारा स्वयं ही अपने मोबाइल खोने, चोरी होने आदि की सूचना ऑनलाइन सी ई आई आर की वेवसाइट ceir.gov.in पर दर्ज की जा सकती है । इसी प्रकार मोबाइल चोरी व खो जाने के सम्बन्ध में थानों पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को CEIR पोर्टल पर दर्ज कर ट्रैक किया जाता है । इस प्रकार पूरे भारत वर्ष में कहीं भी मौजूद मोबाइल फोन को आवश्यकता अनुसार सम्बन्धित थानों को सूचित करते हुये बरामद करके मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया जाता है सर्वाधिक फोन बरामद करने वाले थानों में प्रथम स्थान, थाना करारी ( 16 मोबाइल ), द्वितीय स्थान थाना महेवाघाट ( 15 मोबाइल ) व तृतीय स्थान थाना मंझनपुर ( 15 मोबाइल ) पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 5000-5000 रूपये के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
[12/01, 9:34 pm] +91 96216 39625: *पुराने खड़ंजा का ईटा उखाड़ कर निकाल लिया नए खड़ंजा निर्माण का बजट*
*विभिन्न योजनाओं में गनपा गांव में धांधली की डीएम से ग्रामीणों ने की शिकायत*
*कौशांबी।**कड़ा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनपा गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में जमकर धांधली हो रही है। गांव में पूर्व समय से लगे हुए खड़ंजा को उखाड़ कर पुराने ईट को लगाकर नया खड़ंजा निर्माण दिखाकर सरकारी खजाने से लाखों का बजट निकाल लिया गया है। गांव में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। एडीओ पंचायत से लेकर खंड विकास अधिकारी तक तमाशा देख रहे हैं। गांव में बढ़ते भ्रष्टाचार के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी भी केवल तमाशा देखने तक सीमित है।बताया जाता है कि अधिकारियों को इनका हिस्सा गुपचुप तरीके से पहुंच जाता है जिससे गांव के भ्रष्टाचार पर जांच कर कार्यवाही करने की कोशिश विभागीय अधिकारी नहीं कर रहे हैं। बीते दो वर्षों के दौरान गांव के विभिन्न योजनाओं में जमकर धांधली हुई है। ग्राम पंचायत के मजरा भैरोपुर निवासी गोविंद सिंह ने मामले की शिकायत डीएम से कर जांच कराने की मांग करते हुए दोषी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर कार्यवाही की मांग की है।
गांव में बढ़ते भ्रष्टाचार में आतंक की हद तो तब हो गई जब गोविंद ने सरकारी कार्यों में धांधली का विरोध किया तो भ्रष्टाचार तो नहीं रूका लेकिन थाना पुलिस भी ग्राम प्रधान के दबाव में आ गई और धांधली रोकने के बजाय शिकायत करने वाले गोविंद से थाना पुलिस को शांति भंग दिखाई पड़ने लगी और ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में धांधली का विरोध करने वाले गोविंद सिंह के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई पुलिस ने कर दी है जिससे ग्राम प्रधान के दबाव में काम करने की पुलिस की मनसा उजागर हुई है। आखिर भ्रष्टाचार मुक्त निर्माण कार्यों की बात करना कहां सरकारी कार्य में व्यवधान है और कहां इससे शांति भंग होती है। लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले पर शांति भंग की कार्यवाही कर थाना पुलिस ने जो संदेश दिया है वह चर्चा का विषय है।
गांव के लोगों ने बताया कि सरकारी रकम से गांव में कराए गए तमाम कार्यों में बड़ी धांधली हुई है। यदि ग्राम पंचायत में बीते दो वर्षों में कराए गए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच हुई तो बड़ी धांधली उजागर होगी। बड़े नेता का स्वजातीय होने के चलते ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार पर जांच करके कार्यवाही का साहस जांच अधिकारी नहीं कर पाते हैं, जबकि बड़े नेता से इस ग्राम प्रधान का कोई खास वास्ता नहीं रहता है लेकिन बड़े नेता का धौंस दिखाकर ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार पर उतारू है और जांच के दौरान अधिकारियों पर दबाव बनाने में प्रधान कामयाब होता दिख रहा है जिससे निष्पक्ष तरीके से गांव के भ्रष्टाचार की जांच नहीं हो पाती है। गांव में बढ़ते भ्रष्टाचार के बाद सरकारी योजनाओं के लाभ से गांव के लोग वंचित हो रहे हैं जो विकास योजनाओं पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं।
[12/01, 10:09 pm] +91 99191 96696: *थाना मंझनपुर अन्तर्गत हुई भैंस चोरी की घटना का 02 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल व 05 अन्य साथी गिरफ्तार*
*कौशांबी।* दिनांक 12.01.2026 को थाना मंझनपुर में प्रार्थी महेश प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामलखन यादव निवासी शमशाबाद थाना मंझनपुर द्वारा सूचना दी गई कि 11/12.01.2026 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मेरी 02 भैंस चोरी कर ली गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मंझनपुर में मु0अ0स0 15/2026 धारा 303(2) बीनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ घटना का अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा सम्भावित ठिकानों पर दविश दी जा रही थी।इसी क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भैंस चोरी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त कोर्राे रोड से गुजरने वाले हैं। प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान पर चारों तरफ से घेराबंदी की गई तभी रोड पर एक मोटर साइकिल व 02 पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिन्हें घेरकर रोकने का प्रयास किया गया। आरोपीगणों द्वारा खुद को घिरा हुआ पाकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 02 अभियुक्तों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्तों सहित कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की दोनों भैंस, 02 तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 पिकअप व 01 पल्सर बाइक बरामद हुई। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया है। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घायल गिरफ्तार अभियुक्तों मो0 सकील पुत्र याकूब निवासी मंसूर नगर कस्बा व थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी वा हबीब उल्ला पुत्र सफर अली निवासी नया नगर कस्बा व थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं इसके अलावा सुरजीत पुत्र अजय निवासी गण बारा तफरी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी वा बड़कू पुत्र फूल चंद्र पटेल निवासी गण बारा तफरी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी।वा अंसार अहमद पुत्र हफीज अहमद निवासी प्रेम नगर थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर वा नायाब आलम पुत्र रहमत अली निवासी बेगम पुरवा थाना बाबू पुरवा जनपद कानपुर नगर वा मो0 सादान अंसारी पुत्र अब्दुल कादिम निवासी बेगम पुरवा थाना बाबू पुरवा जनपद कानपुर नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उनके कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 पल्सर बाइक व चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 पिकअप गाड़ी एवं पिकअप गाड़ी में 02 चोरी की भैंसें पुलिस ने बरामद किया है उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने दी है।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*