कौशाम्बी12अगस्त24*दो बाइकों की भिड़ंत में मासूम सहित तीन घायल*
*सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती*
*कौशाम्बी*। कोखराज थाना अंतर्गत बालकमऊ रमपुरवा रोड पर रमपुरवा गांव के पास सोमवार की रात लगभग 08 बजे दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिससे दो बाइकों पर सवार तीन लोग सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। रास्ते से जाते लोगों ने हादसा देख कर आनन फानन में 108 एम्बुलेंस को सूचना दी दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और हादसे में घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करवाया। बताया जाता है कि हादसे में दीपक सोनकर उम्र 40 वर्ष जयकारा 48 वर्ष और अरुण कुमार 8 वर्ष घायल हुए हैं 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने घायलों के परिवार वालों को दुर्घटना की सूचना दे दी है।
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।