*जिलाधिकारी ने मूर्ति विर्सजन एवं दशहरा आदि पर्वाे को सौहार्दपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दियें।*
कौशाम्बी12अक्टूबर*संवेदनशील गाॅवों पर विशेष निगरानी रखते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।*
*कौशांबी।* जनपद में जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में मूर्ति विर्सजन एवं दशहरा आदि पर्वाे को सौहार्दपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुईबैठक में जिलाधिकारी ने अब तक की गयी कार्यवाही की जानकारी थानावार प्राप्त करते हुए सभी उपजिलाधिकारियांे एवं क्षेत्राधिकारियों को आयोजकों से वार्ता कर कार्यक्रम शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा विसर्जन स्थलों व मार्गो का निरीक्षण कर सम्बन्धित ई0ओ0 व खण्ड विकास अधिकारियों से साफ-सफाई एवं मार्गाें को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ उन्होनें संवेदनशील गाॅवों पर विशेष निगरानी रखते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।
*जिलाधिकारी* ने ई0ओ0 को विसर्जन वालें स्थानों पर साफ-सफाई तथा उप जिलाधिकारियों को विसर्जन स्थलों पर नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था के साथ ही प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होनें अधिशासी अभियन्ता विद्युत को झाॅकी/विसर्जन के मार्गाें का निरीक्षण कर लटकते तारों आदि को ठीक कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होनें शासन की मंशा के अनुरूप दिनांक 14,15 व 16 अक्टूबर को सायः 06 बजे से सुबह 08 बजे तक अनवरत बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी खराबी आती है तो उसे तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रत्येक थाना क्षेत्र से उपस्थित दो गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल ई0ओ0/उपजिलाधिकारियों/ क्षेत्राधिकारियों एवं उन्हें तत्काल अवगत कराये, ताकि समस्या का निस्तारण तत्काल कराया जा सकें
बैठक में पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
राम प्रसाद गुप्ता संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
More Stories
कौशांबी22दिसम्बर24*अराजक तत्व एकत्रित होकर बहन बेटियों के ऊपर कसते हैं फबतिया*
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।