कौशाम्बी12अक्टूबर23*आगामी दशहरा, नवरात्रि के मद्देनजर पूरामुफ्ती थाना में पीस कमेटी की बैठक संपन्न*
*मनौरी कौशाम्बी* : आगामी त्यौहार दशहरा,नवरात्रि के मद्देनजर गुरुवार को पुरामुफ्ती थानाध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में एक पीस कमेटी मीटिंग संपन्न हुई जिसमे क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए ,सभी लोगो ने अपनी अपनी समस्या से थानाध्यक्ष को अवगत कराया , थानाध्यक्ष ने बड़ी शालीनता से सब की बातो को सुना और आए हुए महानुभावों को आश्वस्त किया की आगामी त्यौहार में हमारी पुलिसबल आपके साथ रहेगी आपलोगो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होगी दुर्गापूजा की प्रतिमा स्थापित करने वाले लोग एसडीएम से आदेश जरूर ले ले, सभी लोग मिलजुल कर त्योहार मनाए किसी प्रकार लड़ाई झंझट न करे !
बैठक में मनौरी रामलीला समिति के संरक्षक शंभू लाल केसरवानी,राधेश्याम केसरवानी,अध्यक्ष कुबेर चंद्र केसरवानी,महामंत्री उमेश कुमार (दीपू केसरवानी), संजय सिंह मीरापुर प्रधान ,अजयराज तिवारी, पुरामुफ्ती थाना के समस्त स्टाफ आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा