[11/11, 4:51 PM] +91 99191 96696: *लखनऊ सुत्रो के हवाले से बड़ी खबर भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने कौशाम्बी जिले के चायल विधायक संजय गुप्ता पर फिर जताया विश्वास लगाई मोहर*
[11/11, 8:35 PM] +91 99560 64409: *04 दिब्यांग छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति हेतु करें आवेदन*
*कौशांबी।* जनपद में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नई-दिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु जारी की गयी समय सारिणी के अनुसार निर्धारित पोर्टल पर प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2021 व पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर, 2021 निर्धारित की गयी है। यह जानकारी जिला दिब्यांगजन सशक्तीकरण अधिकरी ने देते हुए बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने अभी तक प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किसी अन्य विभाग समाज कल्याण/पिछड़ा वर्ग कल्याण/अल्प संख्यक कल्याण विभाग में आवेदन नही किया है, ऐसे दिव्यांग छात्र/छात्रा भारत सरकार के ऑनलाइन साइट ूूण्ेबीवसंतेपचेण्हवअण्पद पोर्टल पर निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
[11/11, 8:35 PM] +91 99560 64409: *यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी माह नवंबर 2021 के तहत*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप, आज दिनांक 11-11-2021 को जनपद के अलीपुर जीता, घोसियाना, देवीगंज चौराहा, कड़ा धाम मोड़, रोही चौराहा कोखराज टोल बूथ सकाड़ा चौराहा मंझनपुर चौराहा, ओसा चौराहा आदि स्थानों पर प्रमुख रूप से दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी , वाहनों के रजिस्ट्रेशन न होने चार पहिया में प्रेसर हॉर्न वाहनों के बैक लाइट न होने पर चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए चेकिंग की कार्यवाही की गई तथा वाहन चालकों को यातायात के नियमों से जागरूक करते हुए दोपहिया वाहनों पर दो ही सवारी चलने तथा चालक एवं सवार दोनो को हेलमेट धारण करने तथा वाहनों में यथाशीघ्र हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने हेतु निर्देशित किया गया तथा दंड एवं जुर्माने के कड़े प्रावधानों से अवगत कराया गया।यातायात प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान तीन सवारी एवं नंबर प्लेट के अतिरिक्त मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन पर -102 वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही संपादित करते हुए मौके पर -2000 ₹ का शमन शुल्क भी वसूल किया गया। वाहन चालको एवं स्वामियों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने, निर्धारित गति सीमा में चलने एवं सुरक्षित रूप से यात्रा करने हेतु प्रेरित किया गया।
[11/11, 8:35 PM] +91 99560 64409: *03 उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी*
*कौशांबी।* जनपद में कार्यक्रमानुसार अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु दावे/आपत्तियां दिनांक 01.11.2021 से 30.11.2021 तक प्राप्त की जायेंगी। उन्होने बताया कि दिनांक 13.11.2021 को द्वितीय, 21.11.2021 को तृतीय एवं 27.11.2021 को चतुर्थ विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी हैं, जिसमें जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर पदाभिहित अधिकारी एवं बूथ लेबिल अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर दावे/आपत्तियां प्राप्त करेंगे तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा समस्त मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जायेगा। उन्होंने जनसामान्य से अधिकाधिक अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
[11/11, 8:35 PM] +91 99560 64409: *05,गोपाष्टमी के पर्व पर गोशालाओं में किया गया गोपूजन एवं संरक्षित गोवंशों को गुड़ खिलाया गया।*
*कौशांबी।* जनपद में गोपाष्टमी के पर्व पर आज जनपद के समस्त अस्थाई/स्थाई एवं कान्हा गोशालाओं में साफ-सफाई अभियान चलाया गया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद के गोशालाओं में गो पूजन किया गया। इसके साथ ही साथ संरक्षित गोवंश को गुड़ भी खिलाया गया। इस अवसर पर अस्थाई आश्रय स्थल इब्राहिमपुर में मा0 ब्लाक प्रमुख श्रीमती सरला राय, वृहद गोसंरक्षण केन्द्र कादिराबाद में विश्व हिन्दू महासंघ अध्यक्ष नागेश्वर मिश्रा, अस्थाई आश्रय स्थल सराय अकिल में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवदानी, अस्थाई आश्रय स्थल पूरब शरीरा में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री उदयन सिंह एवं अस्थाई आश्रय स्थल नगर पंचायत सिराथू में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी द्वारा विधिवत गोपूजन कर गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बी0पी0 पाठक के अतिरिक्त समस्त ग्राम प्रधान व पशु चिकित्साधिकारी सराय अकिल, सिराथू, सरसवॉ, आदि उपस्थित थे।
[11/11, 8:35 PM] +91 99560 64409: *02,माननीय सांसद ने सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ की बैठक*
*क्रिकेट, कबड्डी, बालीवाल एवं दौड़ की प्रतियोगिता की जायेगी आयोजित*
*कौशांबी।* माननीय सांसद विनोद सोनकर जी ने कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सांसद जी ने बताया कि सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता लोकसभा स्तर पर आयोजित की जायेगी।
क्रिकेट, कबड्डी, बालीवाल एवं दौड़ खेल की प्रतियोगिता लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी 12 ब्लॉकों में ब्लॉक स्तर पर एवं जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी। 15 नवम्बर से 20 नवम्बर तक प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। उन्होंने सभी बी0डी0ओ0 एवं बी0ओ0 पी0आर0डी0 से 15 नवम्बर 2021 तक ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन हेतु स्थान का चयन कर लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी बी0डी0ओ0 से कहा कि ब्लॉक स्तर पर स्थल का चयन करते हुए अनुमति अवश्य प्राप्त कर लिया जाय तथा पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई आदि सभी आधारभूत व्यवस्थाओं की व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित कर लिया जाय, किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न आने पाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य ंसम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
[11/11, 8:35 PM] +91 99560 64409: *जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के दिये निर्देश*
*निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिये निर्देश*
*बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यो। की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र सत्यापन करा लिया जाय, जिससे पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न आने पाये, शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे की मांग करने वालों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही की जाय।
जिलाधिकारी ने निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर 2021 तक पूर्ण होने वाले सभी निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जो परियोजनायें पूर्ण हो गयी हैं, उन्हें हैण्डओवर कर दिया जाय तथा शेष परियोजनाओं के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने पूर्ण परियोजना को हैण्डओवर नहीं करने के कारण जिला होम्योपैथिक अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने बसडिपो मंझनपुर के कार्य में धीमी प्रगति पाये जाने व रूचि न लेने पर कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एस0एस0 एवं निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर आवास विकास परिषद से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्हांने कहा कि जिन परियोजनाओं के पूर्ण होने की निर्धारित तिथि 30 नवम्बर 2021 है उन सभी परियोजनाओं को निर्धारित तिथि तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सी0एन0डी0एस0, सिंचाई एवं जल निगम, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्यान अधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा कन्या सुमंगला योजना, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स की स्थिति, जननी सुरक्षा योजना, पेंशन, छात्रवृत्ति, पोषण अभियान, श्रम योगी मानधन योजना सहित आदि योजनाओं की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गयी।
[11/11, 8:35 PM] +91 99560 64409: *उर्वरकों की कमी और धान बिक्री में दिक्कत को लेकर सड़क पर उतरेंगे सकिपा कार्यकर्ता अजय सोनी*
*जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी शंकर अंशुमाली से किसान नेता अजय सोनी ने धान बिक्री जल्द कराने की मांग की*
*कौशांबी।* समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम अदमापुर, फत्तेपुर, मुहद्दीनपुर बेला, पितंबरपुर आदि गांवों के किसानों से अजय सोनी रूबरू हुए। किसानों ने उर्वरकों की कमी एवं धान बिक्री की समस्या से अजय सोनी को अवगत कराया। किसानों का कहना था कि न तो समितियों से उर्वरक मिल रही है और न ही क्रय केंद्र में धान खरीद हो रही है। इस के चलते किसानों को भारी समस्या हो रही है। आलम यह है कि उर्वरक के लिए घंटों समितियों के सामने भीड़ लगाए रहना पड़ता है और धान खरीदी में किसानों को हफ़्तों परेशान किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि रबी की फसल की बुवाई के लिए उर्वरक नहीं मिलने और धान बिक्री न होने से पैसे की कमी के चलते बुवाई पिछड़ रही है।
इस संबंध में समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी शंकर अंशुमाली से फोन पर बात की। अजय सोनी ने उनसे तत्काल किसानों का धान क्रय कराने का अनुरोध किया। अजय सोनी ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी शंकर अंशुमाली को बताया कि शमसाबाद और ओसा मंडी समेत जिले के कई धान क्रय केंद्रों में किसानों से धान नहीं क्रय किया जा रहा है जिससे किसान परेशान हैं। इस सम्बन्ध में अजय सोनी ने जल्द ही जिले के सभी क्रय केंद्रों पर समुचित व्यवस्था कर धान खरीदी शुरू कराने की मांग की है।
इस अवसर पर किसानों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही जिले भर में उर्वरकों की किल्लत नहीं दूर की गई और किसानों से धान नहीं खरीदा गया तो समर्थ किसान की द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ अवधेश कुमार, अशोक विश्वकर्मा, सुरजीत वर्मा, डॉ अशोक सिंह, लाल चन्द्र मौर्य, राजेश पटेल, राजाराम यादव आदि मौजूद रहे।
[11/11, 8:35 PM] +91 99560 64409: *साइबर अपराध को रोकने के सम्बन्ध में बैंक कर्मियों के साथ की गयी गोष्ठी।*
*कौशांबी।* पुलिस कार्यालाय के दुर्गाभाभी सभागार में साइबर जागरूकता अभियान के तहत जनपद के एलडीएम व सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धको के साथ अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा साइबर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें साइबर अपराधों को अंकुश लगाने जैसे एटीएम क्लोनिंग, ओटीपी, यूपीआई फ्राँड, एटीएम एक्सचेन्ज, बारकोड, लिंक व अन्य साइबर अपराध से बचने के सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से चर्चा कया गया । इससे आमजनता को साइबर अपराध से कैसे बचाया जाये व जागरूक किया जाये उसके बारे में विचार विमर्श किया गया ।
[11/11, 8:44 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 258 वाहनों का eचालान किया गया व 07 वाहनों से 4000 रू0- सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 27 व्यक्तियों से 3700 रुपये जुर्माना वसूला गया ।
[11/11, 8:44 PM] +91 99560 64409: *दुष्कर्म के अभियुक्त को दिलायी गयी 10 वर्ष कारावास की सजा*
*कौशांबी।* थाना मोहम्मदपुर पइन्सा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 80/16 धारा 376(2)(1)/506 भादवि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी0एसटी0 एक्ट के अभियुक्त बृजेश कुमार दुबे पुत्र कृष्ण कुमार दुबे उर्फ बबूली निवासी तुलसीपुर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी को माननीय न्यायालय एडीजे-7/पॉक्सो एक्ट जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के कुशल निर्देशन में प्रभावी पैरवी कराते हुए मिशन शक्ति के तहत मानिटरिंग सेल के माध्यम से 10 वर्ष कारावास तथा 11000/- रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया । अर्थ दण्ड न देने पर अतिरिक्त 04 माह कारावास की सजा सुनायी गयी ।
[11/11, 8:48 PM] +91 99560 64409: *दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* थाना करारी पुलिस थानाध्यक्ष प्रिन्स दीक्षित मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 161/21 धारा 376/506 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त संजय सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी शान्तिनगर थाना कौधियारा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।
[11/11, 8:48 PM] +91 99560 64409: *वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* थाना करारी पुलिस थानाध्यक्ष प्रिन्स दीक्षित मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 326/17 धारा 395 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 04/18 धारा 147/148/307 भा0द0वि0 के वारण्टी अभियुक्त सर्वेश यादव पुत्र भाइया लाल निवासी रहिमपुर मौलानी थाना करारी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।
More Stories
कौशांबी4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी4अगस्त25*निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को कमेटी में दी जाए ज़िम्मेदारी – विजय प्रकाश*
कौशांबी4अगस्त25*जनपद में एफ.पी.ओ. द्वारा उत्पादित उत्पादों के मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय-डीएम*