July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी11नवम्बर23*कौशांबेश्वर संकट मोचन आश्रम में हनुमान जयंती धूम धाम से मनाया गया*

कौशाम्बी11नवम्बर23*कौशांबेश्वर संकट मोचन आश्रम में हनुमान जयंती धूम धाम से मनाया गया*

कौशाम्बी11नवम्बर23*कौशांबेश्वर संकट मोचन आश्रम में हनुमान जयंती धूम धाम से मनाया गया*

*हनुमान सेना के साथ निकली गई शोभा यात्रा*

*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी।* ऐतिहासिक नगरी कौशाम्बी खास स्थिति ऐतिहासिक प्राचीन कौशांबेश्वर संकट मोचन हनुमान मंदिर जोटका तालाब कौशाम्बी में बाबा बुद्धनदास की अध्यक्षता में भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से सक्षम युवा विकास फाउंडेशन के सहयोग से मनाया गया वहां स्थिति संकट मोचन हनुमान जी को विधि विधान से भक्तो ने पूजा पाठ करने के बाद वानर सेना के साथ शोभा यात्रा निकला गया शोभा यात्रा कौशांबेश्वर संकट मोचन आश्रम से कौशाम्बी थाना स्थिति हनुमान मंदिर उसके बाद गढ़वा स्थित बड़े हनुमान जी पहुंच कर पूजा अर्चना कर पुनः आश्रम में यात्रा का समापन किया गया यात्रा के बाद महाप्रसाद भंडारा का वितरण किया गया कार्यक्रम के आयोजक सक्षम युवा विकास फाउंडेशन कौशाम्बी के अध्यक्ष कृष्णकुमार उर्फ राजू केशरवानी, उपाध्यक्ष रोहित मिश्र, कोषाध्यक्ष कौशिक अग्रहरि, पंडित चंद्रकांत पाण्डेय,पंडित सोनू दुबे,अंकित केशरवानी, अंकुर केशरवानी, अमरेंद्र कुमार, अदित्य श्रीवास्तव,अरविंद पाण्डेय सुभम दुबे, क्षेत्रीय भक्तों के साथ महिलाएं बच्चे बूढ़े सहित युवा भारी संख्या में हनुमान भक्त मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.