[11/12, 18:43] +91 6392 177 313: *तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा दो वांछित अभियुक्त नाम विलाश पुत्र राम स्वरूप सविता पत्नी राम विलाश निवासीण तिवारी का पुरवा मजरा डेरा थाना महेवाघाट जनपद कौशांबी को टिकरा चौराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा वाछित अभियुक्त मो० हाशिम खान पुत्र रईस अहमद निवासी जाफरपुर महावा थाना पश्चिम शरीरा ग्राम जजौली गेट के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[11/12, 18:43] +91 6392 177 313: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना मोहब्बतपुर पइंसा पुलिस बल द्वारा वारन्टी अभियुक्त बउआ पुत्र राजा लोध निवासी गौसेमलपुर थाना मोहब्बतपुर पइसा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही को न्यायालय भेज दिया है
[11/12, 18:43] +91 6392 177 313: *चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा दो वाछित अभियुक्तों कल्लू पुत्र रामरूप निवासी गुरुबल थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर व दयाशंकर पुत्र मुन्नीलाल निवासी जलधरपुर थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर को कस्बा सहजादपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजीत उर्फ लल्ली पुत्र मुन्नीलाल निवासी उरई अशरफपुर थाना कौशाम्बी को ग्राम उरई अशरफपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राज भूषण सिंह निवासी शाहपुर थाना महेवाघाट को शाहपुर पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[11/12, 18:56] +91 99191 96696: *बाइक सवार को बचाने में पुल पर पलटा ट्रैक्टर*
*भरवारी कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के रोही रेलवे पुल के ऊपर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक पुल के ऊपर पलट गया है जिससे ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटे आई हैं रास्ते से गुजर रहे भरवारी के चिकित्सक मयंक केसरवानी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पुल से ट्रैक्टर को हटवा कर रास्ता साफ करवाया है मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार घटनास्थल पर कर दिया है उसके बाद घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है
[11/12, 18:56] +91 99191 96696: *पान मसाला से नगदी सहित 80 हजार का सामान उठा ले गए चोर*
*भरवारी कौशाम्बी* कोखराज थाना अंतर्गत कस्बा भरवारी के रेलवे क्रासिंग के बगल मे बी एस मेहता की बड़ी गद्दी मे गंगा ट्रेडर्स की पान मसाला रजनी गंधा तमाम तरह के गुटखा के थोक विक्रेता की दुकान है दुकान में घुसते वक्त चोरों ने दो दरवाजा भी तोड़ दिया है अब पीछे की दीवाल से सेंध भी कर दिया है दुकान के अंदर घुसे चोरों ने गल्ला मे रखा लगभग 35 हज़ार रुपए नगद 20 हजार कीमत की सिंगरेट के पैकेट तथा 20 हजार कीमत का गुटखा चोर उठा ले गए है दुकान में चोरी की जानकारी सुबह दुकान मालिक को लगी तो उसके होश उड़ गए हैं मामले की सूचना उसने स्थानीय पुलिस चौकी को दिया है चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है
[11/12, 18:56] +91 99191 96696: *स्टेट जीएसटी की छापेमारी के नाम पर दुकानदारों एवं व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही…अजय सोनी*
*दुकानदारों एवं व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ तो सकिपा करेगी प्रदर्शन*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने स्टेट जीएसटी के नाम पर चल रही छापेमारी को लेकर दुकानदारों एवं व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही इसे लेकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।शनिवार को उदहिन बाजार में बंद दुकानों का स्थलीय जायजा लेने पहुंचे अजय सोनी ने इस संबंध में दुकानदारों एवं व्यापारियों से मौके पर वार्ता की। वार्ता के दौरान कई दुकानदारों एवं व्यापारियों ने बताया कि स्टेट जीएसटी के नाम पर चल रही छापेमारी से हम लोग परेशान हैं। दुकानदारों एवं व्यापारियों का कहना था कि जब हर सामान पर हमसे सरकार टैक्स लेती है तो अचानक से यह छापेमारी की क्या वजह है?
इस अवसर पर दुकानदारों एवं व्यापारियों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार दुकानदारों एवं व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। आगे कहा कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में दुकानदार एवं व्यापारी अपने सरकारी उत्पीड़न का हिसाब जरूर लेंगे। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि पूरे जिले में दुकानदारों एवं व्यापारियों का स्टेट जीएसटी के नाम पर की जा रही छापेमारी को लेकर उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और समर्थ किसान पार्टी के तत्वाधान में प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर घनश्याम केसरवानी, सुरजीत कुमार केसरवानी, जीतू केसरवानी, शिव बाबू मौर्य, अंकित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*