August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10जुलाई25*रिजवी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व*

कौशाम्बी10जुलाई25*रिजवी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व*

कौशाम्बी10जुलाई25*रिजवी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व*

*कौशांबी।* डॉ रिज़वी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, करारी में गुरु पूर्णिमा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षाओं में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के सचिव कर्रार हुसैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा साथ में कॉलेज के निदेशक डॉ इस्तियाक़ अहमद तथा कुलसचिव सरताज आलम भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा गुरु हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। वे हमें ज्ञान, मार्गदर्शन और प्रेरणा देते हैं कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाषण, निबंध प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। विशेषकर, विद्यार्थियों ने गुरु के प्रति अपनी श्रृद्धा व्यक्त करते हुए सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके अलावा, शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया।इस आयोजन में कॉलेज के सभी विभागों के शिक्षक मंतशा हसीब,चिंतामणि पाण्डेय, दिनेश कुमार सिंह, श्वेता सोनकर, हिमांशु जायसवाल, वीरेन्द्र साहू, विकास शर्मा, सौरभ सिंह, एस एन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम न केवल ज्ञान के प्रति आभार व्यक्त करने का एक माध्यम था, बल्कि विद्यार्थियों के लिए अपने शिक्षक के साथ संवाद का भी अवसर था गुरु पूर्णिमा के इस आयोजन ने छात्रों में गुरु के प्रति आदर और प्रेम को बढ़ाने का कार्य किया। सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Taza Khabar