कौशाम्बी10अक्टूबर24*भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने कौशांबी में रामसिंह पटेल को मनोनीत किया जिला अध्यक्ष*
*अनुशासन हीनता में पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय को जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया*
*कोखराज कौशांबी* लगभग तीन माह से भारतीय किसान मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष पद को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही गुरुवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ह्रदय नारायण वर्मा अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से बातचीत कर जनपद की कमेटी भंग कर पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय की अनुशासन हीनता से इस्तीफा लेकर चरवा के पूर्व जिला प्रवक्ता रामसिंह पटेल को भारतीय किसान मजदूर यूनियन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है वा पवन यादव को जनपद का युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया नागेन्द्र श्रीवास्तव को जिला सचिव चरन यादव को जिला उपाध्यक्ष मंझनपुर तहसील अध्यक्ष राज भवन मौर्या अनूप कुमार युवा जिला सचिव राजू पासी युवा जिला उपाध्यक्ष महिला सशक्तिकरण में महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रमा पांडेय, सिराथू तहसील अध्यक्ष नीलम पांडेय, जागृति पांडेय जिला उपाध्यक्ष ,तहसील महासचिव सुशीला देवी मनोनीत किया गया है।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*