November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09मई*पदोन्नति पर एसपी हेमराज मीणा व एएसपी समर बहादुर ने निरीक्षको को स्टार लगाकर दी बधाई*

कौशाम्बी09मई*पदोन्नति पर एसपी हेमराज मीणा व एएसपी समर बहादुर ने निरीक्षको को स्टार लगाकर दी बधाई*

कौशाम्बी09मई*पदोन्नति पर एसपी हेमराज मीणा व एएसपी समर बहादुर ने निरीक्षको को स्टार लगाकर दी बधाई*
********************************
*कौशाम्बी पुलिस के 4 उपनिरीक्षको का हुआ प्रोन्नति,एसपी,एएसपी ने दी शुभकामनाएं*

*उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी चायल आलोक कुमार, उपनिरीक्षक राम शंकर सरोज, महिला थाने की उपनिरीक्षक सुशीला तिवारी,और उपनिरीक्षक गायत्री का हुआ प्रमोशन*

*कौशाम्बी/यूपी*
*************
*उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रोन्नति पाये 04 उपनिरीक्षको को पुलिस अधीक्षक कौशांबी हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी समर बहादुर सिंह द्वारा स्टार लगाकर बधाई दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।*

गौरतलब हो कि उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी चायल आलोक कुमार, उपनिरीक्षक राम शंकर सरोज, महिला थाने की उपनिरीक्षक सुशीला तिवारी,और उपनिरीक्षक गायत्री के निरीक्षक के पद पर स्टार लगा कर पदोन्नत किया गया है।

*इस दौरान एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि चारो पुलिसकर्मियों के पदोन्नत होने के साथ ही पुलिस विभाग में उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ चुकी हैं*। आप सभी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से विभाग से मिली सभी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से पूरा करें।हमारी आपके साथ शुभकामनाएं है।