कौशाम्बी09अप्रैल24*नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री के रूप में भक्तों ने की माता की पूजा*
*शीतला धाम कड़ा सहित माँ दुर्गा मंदिर मंझनपुर और माँ झारखंडी देवी पूरब पश्चिम शरीरा में मां के दर्शन को पूरे दिन लगी रही महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़*
*कौशाम्बी।* चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शक्तिपीठ माता शीतला धाम कड़ा वासिनी सहित जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में माँ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है। सुबह मंगला आरती के बाद मां के दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही जनपद मुख्यालय मंझनपुर के अति प्राचीन दुर्गा मंदिर में सुबह से मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ लगी रही इसी तरह पूरब पश्चिम शरीरा स्थित माँ झारखंडी देवी के अति प्राचीन मंदिर में भी नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही महिला पुरूष भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।
कड़ा में मंगला आरती के समय मंदिर के पुजारी ने मां को भोग लगा कर आरती उतारी, उसके बाद श्रद्धालु पूजन दर्शन में जुट गए। 51 शक्तिपीठों में से एक मां कड़ा वासिनी शीतला धाम में नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री रूप का दर्शन किया भक्तों ने सुबह से ही मां के दर्शन पूजन के लिए मंदिर में लाइन लगा रखा था।मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों ने मां का जयकारा लगाया। माता शीतला को पूर्वांचल की अधिष्ठात्री देवी भी कहा जाता है। यहां पर सबसे अधिक दर्शनार्थियों की भीड़ पूर्वांचल के भक्तों की रहती है।
नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने मां के दर्शन पूजन किए और उन्हें रोट व हलवा का प्रसाद चढ़ाया। मां के कुंड को जल व दूध से भरवाने के लिए भक्तों की लाइन लगी रही। मान्यता है कि मां के कुंड को भरवाने से मनोवांछित फल मिलता है शीतला धाम के पुजारी उदय पंडा ने बताया कि माता सती का यहां पर दाहिना कर (पंजा) गिरा था। जो आज भी कुंड में मौजूद है। गर्दभ वाहिनी माता शीतला को पुत्र देने वाली देवी भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त सच्चे हृदय से मां की पूजा करता है उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। नवरात्रि में पूरे 9 दिन तक मां के दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ लगी रहती है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,