October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09अक्टूबर*जमीयत उलेमा ज़िला कौशाम्बी द्वारा आयोजित 40- दिवसीय भव्य बैठक*

कौशाम्बी09अक्टूबर*जमीयत उलेमा ज़िला कौशाम्बी द्वारा आयोजित 40- दिवसीय भव्य बैठक*

कौशाम्बी09अक्टूबर*जमीयत उलेमा ज़िला कौशाम्बी द्वारा आयोजित 40- दिवसीय भव्य बैठक*

*( रहमत आलम मुहम्मद सलल्लाहु अलेही वसल्लम) की नवीं बैठक इशा की नमाज के बाद महेलला रहीमाबाद एयरपोर्ट इलाहाबाद में आयोजित की गई !*

*कौशाम्बी* जमीयत उलेमा ज़िला कौशाम्बी के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती मुहम्मद मुरशिद कासमी ने सभा को संबोधित करते हुए पैगंबर के चरित्र और नैतिकता पर प्रकाश डाला और कहा कि साथियों ने एक बार अम्मी आयशा सिद्दीका से पैगंबर की नैतिकता के बारे में पूछताछ की थी। (शांति उस पर हो)। यह पूछे जाने पर कि आपकी नैतिकता क्या है, अम्मी आयशा ने कहा कि पूरा कुरान आपकी नैतिकता है, इसलिए मैं कहता हूं कि अगर कुरान ज्ञान है, तो मेरा पैगंबर अमल है! अगर कुरान किताब के रूप में चुप है, तो मेरा पैगंबर बोलने वाला कुरान है! मेरे पैगंबर की नैतिकता बहुत ऊंची और बुलंद है, हम सभी को अपने पैगंबर के नैतिकता और शिष्टाचार को अपनाने की जरूरत है, अल्लाह हमें कार्य करने की सभी क्षमता प्रदान करे !इस मौके पर मौलाना मुफ्ती मुहम्मद मुरशिद , मौलाना जमशेद रिज़वी ,मौलाना लईक रज़वी , हाफिज़ अहमद लखनपुरी , मुहम्मद आसिफ, मुहम्मद कलीम, मुहम्मद आदिल आदि लोग मजूद रहे।

*समीर अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश इमामगंज कौशाम्बी*

Taza Khabar