कौशाम्बी09अक्टूबर23*डॉक्टर की लापरवाही सर मैडम बच्चे की मौत।
कौशांबी C M O से की गई शिकायत रजिस्टर्ड है या फर्जी हॉस्पिटल,C MO साहब क्या एक्शन,या इसी तरह चलता रहेगा इनका धंधा
डॉक्टर की लापरवाही से मासूम बच्चे की मौत,दिनांक,9,10,2023को
कौशाम्बी, मासूम बच्चों के साथ डॉक्टर धन उगाही करते रहें इलाज के दौरान बच्चों को भर्ती कराकर दिलासा देते रहे की ठीक हो जाएगा ठीक हो जाएगा मासूम बच्चे की जब मृत्यु हो गई डॉक्टर ने कहा जाओ बच्चे का अल्ट्रासाउंड कराओ मंझनपुर में घर के परिजनों को जैसे तुरंत मालूम हुआ कहे घर के परिजन डॉक्टर साहब क्यों झूठी दिलासा देते रहे आपके बस के नहीं था तो जवाब दे देते इसी बात को लेकर घर के परिजन से डॉक्टर से और उनसे हुई बहस। मौके पर पुलिस भी मौजूद। पीड़ित परिवारों को जबरिया गाड़ी में बैठकर उसके घर भिजवा दिए रोते विलगते रहे घर के परिजन अपने बच्चों को लेकर, बताया जा रहा है कि वह अस्पताल में गुंडा टाइप के कई लोग अक्सर मौजूद रहते हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें