कौशाम्बी08दिसम्बर24*सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप ओसा के पास रविवार की सुबह एक व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हो गया है मौके से उप जिला अधिकारी मंझनपुर निकल रहे थे उन्होंने दुर्घटना देखी तो एसडीएम मौके पर रुके और एसडीएम ने 108 एंबुलेंस को फोन करके दुर्घटना की जानकारी दी जानकारी मिलने के बाद 108 एंबुलेंस के कर्मचारी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है घायल की पहचान रामू पुत्र गेंद लाल निवासी सैदनपुर कोतवाली मंझनपुर के रूप में हुई है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं
More Stories
लखनऊ10अगस्त25*सर्वदलीय बैठक सम्पन्न
कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*
लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*