कौशाम्बी08अप्रैल*ईट लदे ट्रैक्टर और बाईक की भिड़ंत में बाईक सवार की हुई मौत दूसरा घायल।*
कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के बेनीराम कटरा चौकी अंतर्गत ग्राम दहिया के समीप प्रयागराज और मंझनपुर मार्ग पर ईट से लदे महिंद्रा ट्रैक्टर और बजाज मोटरसाइकिल up 73 f 5485 जिसका नंबर है।बेनीराम कटरा चौकी क्षेत्र के ग्राम तरनी निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र व मित्र विमलेश पुत्र रामबदन पटेल दोनों राजगीर का कार्य करते है।अपने बाईक से दोनों सुबह लगभग 9 बजे ग्राम कोटिया काम करने के लिए जा रहे थे।रास्ते मे ग्राम दहिया के पास ट्रैक्टर से भिड़ंत होने के बाद राजेन्द्र की घटना स्थल पर मौत हो गई और विमलेश गंभीर रूपसे घायल हो गया।ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
सुचना मिलते ही सराय अकिल इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा फोर्स के साथ घटना स्थल पहुचकर मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।सराय अकिल पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया।
*राजू सिंह*
*प्रचंड जनता वेब न्यूज़*
*कौशाम्बी*

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*