April 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08अप्रैल25*भजन सम्राटों द्वारा खाटू श्याम का गया गया भजन*

कौशाम्बी08अप्रैल25*भजन सम्राटों द्वारा खाटू श्याम का गया गया भजन*

कौशाम्बी08अप्रैल25*भजन सम्राटों द्वारा खाटू श्याम का गया गया भजन*

*इस बीच खाटू श्याम के भंडारे में लगभग तीस हजार लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया गया l वही पुलिस भी चप्पे चप्पे पर रही मुस्तैद*

*खाटू श्याम के दरबार पूर्व विधायक सहित हजारों लोगों ने टेका माथा*

*भरवारी कौशांबी* नगर पालिका परिषद अंतर्गत कस्बा भरवारी में खाटू श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद खाटू श्याम कि शोभा यात्रा निकाली गई थी जो कि कस्बा की सभी सड़कों में नगर भ्रमण कराया गया था lकल सोमवार के दिन नया बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में ही खाटू श्याम भगवान की मूर्ति स्थापित की गई है जोकि जनपद कौशांबी में पहली मूर्ति स्थापित की गई है l

इस मूर्ति की स्थापना की जिम्मेदारी कस्बा के ही श्याम मित्र मण्डली के नव युवको के कंधे पर जिम्मेदारी थी l जिसके लिए एक भव्य मंदिर का निर्माण कर खाटू श्याम जी को वहां विराज मान किया गया जो अपने आप में एक है lयहां बताना यह है कि इस खाटू श्याम के मित्र मण्डलीयो द्वारा इतना विशाल भंडारा के साथ साथ देहली कानपुर से भजन गायकों को बुलाकर देर रात्रि तक चले इस कार्यक्रम को देखने सुनने के लिए भक्तों की लंबी लम्बी कटारे लगी रही l

इसके अलावा खाटू श्याम के दर्शन के लिए पूर्व विधायक संजय गुप्ता व्यापार मंडल के प्रांतीय महा मंत्री रमेश अग्रहरी पूर्व चेयर मैन एवम समाज वादी के प्रदेश सचिव कैलाश केशरवानी पूर्व चेयरमेन गंगा प्रसाद केशरवानी उर्फ काले भाई सुरेश अग्रहरी एवं भरवारी नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी के अलावा गौरव उर्फ मोनू सेठ गैस वाले बब्बू अग्रवाल रमेश अग्रवाल राज कुमार धुरिया प्रकाश चंद्र केशर वानी राकेश अरोड़ा अतिन कुमार आदि हजारों लोगों ने अपना बहुमूल्य योगदान श्रम दान कर लोगो का मन जीत लिया l इस बीच कस्बा भरवारी खाटू श्याम के जयकारे से गूंजता नजर आया l इतना ही नहीं आज एकादशी के उपलक्ष में नायबाजार स्थित हनुमान मंदिर में कीर्तन एवं जल पान की व्यवस्था आज फिर की गई है l

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.