कौशाम्बी07सितम्बर*सफाईकर्मी बना ग्राम विकास अधिकारी का मुंशी*
*नन्हे मुन्ने कम उम्र के बच्चों से चंद पैसे की लालच देकर करवा रहा काम जांच की दरकार*
*करारी कौशाम्बी* मंझनपुर ब्लाक के ग्राम सभा तियरा जमालपुर के मजरा मोजमपुर गांव में तैनात सफाई कर्मी महीनों नदारत होकर महीने में एक बार पैसे देकर छोटे छोटे कम उम्र के बच्चों से चन्द पैसे देकर साफ सफाई का कार्य करवा लेता है इसबात की शिकायत ग्रामीणों ने कई बात फोन के माध्यम से अधिकारियों को औगत करवाया लेकिन आजतक कोई करवाही नही हुई पुरानी कहावत है सैइंया भऐ कोतवाल तो डर काहे का क्योंकि सफ़ाई कर्मी तो ग्राम विकास अधिकारी का मुंशी और बहुत खास मित्र है तो भला किसकी मजाल जो करले सफाई कर्मचारी पर कर्यवाही इस सफाई कर्मचारी को तनिक भय नही आखिर सरकार की तनख्वाह पाने वाला सफाई कर्मचारी इतना निडर क्यों इस सफाई कर्मचारी की चर्चाएं आम है अधिकारियों को न जाने कौनसी जड़ी बूटी पिला कर अपने बस में कर लेता है सफ़ाई कर्मचारी
*ज़ैगम अब्बास हिंदी दैनिक लोक मित्र क्राइम रिपोर्टर करारी कौशाम्बी*
More Stories
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*आज का राशिफल*16 अगस्त 2025 , शनिवार*