कौशाम्बी07नवम्बर23*दीपावली, धनतेरस के मद्देनजर थानाध्यक्ष ने की पीस कमेटी की बैठक*
*कौशाम्बी।* आगामी धनतेरस, दीपावली, भाईदूज और छठ महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से मगंलवार को चरवा थाना परिसर में बैठक हुई। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, सम्मानित लोग उपस्थित हुए। थानाध्यक्ष बलराम सिंह ने कहा कि त्योहार कोई भी हो सभी का उद्देश्य जीवन को खुशियों से भरना होता है। इसलिए सभी लोग सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे खुशियों को ग्रहण लगे। पटाखा व्यापारियों से कहा कि पटाखे के अस्थाई लाइसेंस के लिऐ प्रारूप दिया गया, जिसे भरकर ही दुकान लगाएं। कस्बे में अवैध भंडारण नहीं किया जाएगा। पटाखा की दुकान लगाने के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है, दुकानें वहीं पर लगाई जाएंगी। दुकानों के पास ड्रम, पानी, बालू, बाल्टी इत्यादि का इंतजाम जरूर रखें। इसके अलावा पटाखा चलाते समय भी सावधानी बरतें। बैठक में प्रमुख रूप से चेयरमैन जगनारायन पासी, हीरा केशरवानी,अशर्फी लाल, संजय पासी, रंजीत यादव,, लालता प्रसाद,राम भवन यादव, लल्ला सिंह यादव,उपनिरीक्षक गिरीश सिंह, उपनिरीक्षक अयोध्या प्रसाद यादव, उपनिरीक्षक भगवान राम, उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, उपनिरीक्षक रवि शंकर, व क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार2दिसंबर25 सेवा कुटीर, पूर्णिया (पुरूष भिक्षुक पुनर्वास गृह) एवं शांति कुटीर, पूर्णिया (महिला भिक्षुक पुनर्वास गृह) का समीक्षा बैठक की गयी ।
पूर्णिया बिहार 2 दिसंबर*सिविल सर्जन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया गया औचक निरीक्षण
वाराणसी 2दिसम्बर 25*सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सेंध