कौशाम्बी06मई*स्टेट महिला खो-खो लीग के लिए मुंगेर के महिला खो-खो खिलाड़ियों का चयन किया गया*
*——————————-*
_भारतीय पारंपरिक खो-खो खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए पहली बार बिहार में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा फर्स्ट बिहार वूमेन खो-खो लीग का आयोजन होने वाला है । इसके सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने के लिए मुंगेर जिले के महिला खो-खो खिलाड़ियों का आज चयन ट्रायल मुंगेर जिला खो-खो संघ के द्वारा इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें मुंगेर के विभिन्न प्रखंडों के महिला खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ये जानकारी मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मुंगेर की महिला खो-खो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवा चुके हैं और इस बार भी बेहतर करेंगें । इस चयन ट्रायल में पुष्पा कुमारी , सानिया यादव , श्रुति मिश्रा , आर्या सुनंदा , मुस्कान कुमारी , एकता कुमारी , प्रभा मानसी , रिया रैना आदि का चयन किया गया। कल आयोजित होने वाले ऑल बिहार के ट्रायल में ये लोग भाग लेंगे । मौके पर खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर हौसला अफजाई की । साथ ही और भी बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर प्रेरित किया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….