July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी06मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[5/6, 20:22] +91 99191 96696: *कौशाम्बी के युवक का पाया गया शव*

*कौशाम्बी* खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में गुडि़या तालाब के पास गुरूवार दोपहर एक नसेड़ी युवक का शव पाया गया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसकी शिनाख्त किया। उसकी मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

*कौशाम्बी* जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में स्थित बसेड़ी गांव निवासी धमेन्द्र यादव 30 पुत्र विजय सिंह चार भाइयों में बड़ा एवं आविवाहित था। उसके बहन और मां बिमला गांव में रहते है। उसकी शराब पीने के बुरी आदत हो गई थी। जिससे वह अधिकतर घर से बाहर रहता था। चार-पांच दिन में घर जाता था। वह चार दिन पूर्व घर गया और पैसा लेकर शहर चला आया था। गुरूवार दोपहर उसका शव खुल्दाबाद गुडि़या तलाबा के पास पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके जेब से मिली आईडी के आधार पर परिवार को खबर दी। खबर मिलते ही उसके परिजन देर शाम पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उसकी पहचान किया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की।

[5/6, 20:22] +91 99191 96696: *दलित छात्रा के साथ चरवा थाने के सिपाही और दरोगा मारने पीटने के बाद छीन लिया मोबाइल*

*कौशाम्बी* चरवा थाना इलाके के उदाथु गांव की दलित एलएलबी की छात्रा के साथ मार पीट कर उसे घायल कर दिया उसका मोबाईल फोन भी छीन लिया गया जिसकी शिकायत अधिकारियों से किया पर कोई सुनवाई नही हुई तब छात्रा न्यायालय की शरण मे गई न्यायालय द्वारा आदेश हुआ कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाय पर पुलिस ने कार्यवाही नही किया उसे चरवा थाने की चौकी इंचार्ज बना कर बैठा दिया जिसकी शिकायत दलित छात्रा ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज से मिल कर आप बीती बताई एडीजी प्रयागराज ने अस्वासन दिया कि कार्यवाही होगी उसके बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दरोगा पर चायल चौकी में भी सफाई कर्मी से मारपीट का आरोप लग चुका है

[5/6, 20:22] +91 99191 96696: *नैनो यूरिया के व्यापक प्रचार प्रसार एवं इसकी उपादेयता विषयक पर गोष्ठी का आयोजन*

*कौशाम्बी* नैनो यूरिया के व्यापक प्रचार प्रसार एवं वर्तमान में इसकी उपादेयता विषयक गोष्ठी का आयोजन विकासखंड सरसावा में किया गई। गोष्ठी के मुख्य अतिथि अकबर सिंह ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सरसवा रहे गोष्ठी में आए हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार सिंह इफको के विशेषज्ञ नीरज कुमार प्रगतिशील किसान तिलक द्विवेदी एवं प्राविधिक सहायक कृषि शिव शरण शर्मा द्वारा यूरिया के प्रयोग की विधि तथा इससे पौधों को होने वाले लाभ एवं कृषकों की आय में वृद्धि पर व्यापक चर्चा की गई कृषि वैज्ञानिक द्वारा रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से हो रहे पर्यावरण एवं खाद्य पदार्थों पर दुष्प्रभाव को रोकने में नैनो यूरिया को एक बेहतर विकल्प के रूप में किसानों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा इस बात पर जोर दिया कि आने वाला कल नैनो यूरिया का ही होगा। यूरिया के छिड़काव एवं सावधानी पर हमारे इफको के प्रतिनिधि द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं उपस्थित कृषकों तथा बिक्री केंद्र प्रभारियों को अवगत कराया गया कि नैनो यूरिया के छिड़काव करते समय हाथ में ग्लब्स एवं चेहरे पर मास्क अवश्य लगाया जाए। नैनो यूरिया का घोल दिए गए मानक के अनुरूप ही तैयार किया जाए एवं इसका छिड़काव तेज हवा बरसात या अत्यधिक ओस के समय ना किया जाए। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि नैनो यूरिया का कोई भी साइड इफेक्ट पौधों पर या उत्पाद पर नहीं पड़ता तथा इसका शत-प्रतिशत उपभोग पौधे कर लेते हैं जिससे आर्थिक नुकसान भी किसानों को नहीं होता। आसानी से कैरिएबल है जिसके ढुलाई पर भी किसानों को बचत होती है एवं दानेदार यूरिया से 26 रुपए 50 पैसा सस्ता भी है। उपस्थित सभी किसानों एवं विक्री केंद्र प्रभारियों को व्यापक जानकारी दी गई। अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अकबर सिंह द्वारा उपस्थित सभी किसानों बिक्री केंद्र प्रभारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों के विषय विशेषज्ञ को धन्यवाद दिया गया तथा कृषक हित में में नैनो यूरिया का व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रयोग करने हेतु सभी से अनुरोध किया गया ताकि इससे सभी किसान आसानी से लाभान्वित हो सकें।

[5/6, 21:12] +91 98397 86493: *डीएम ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक*

*तैनाती स्थल पर निवास न करना पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा उदयन सभागार में की गयी जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करना सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा आकस्मिक सत्यापन कराया जायेगा, तैनाती स्थल पर निवास न करना पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं उपायुक्त मनरेगा को ससुर खदेरी नदी के जीर्णोद्धार के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाकर शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्माणाधीन सड़कों आदि को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों की समीक्षा के दौरान सहभागिता योजना के तहत सुपुर्दगी के कार्य में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप कृषि निदेशक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई0-केवाईसी एवं अपात्र किसानों से वसूली आदि कार्यों में प्रगति लाने के भी निर्देश दियें उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा के दौरान पीओ डूंडा एवं परियोजना निदेशक को आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि 02 दुकानें रिक्त हैं, जिन्हें शीघ्र आवंटित करने की कार्यवाही की जा रही हैं। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शासन द्वारा बजट आवंटित हो गया है, पात्र 150 जोड़ों का विवाह कराया जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को पेंशन योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का शीघ्र सत्यापन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ए-आर-कोपरेटिव को सहकारी देयों की वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिये जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अमृत सरोवर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं ऑपरेशन कायाकल्प सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अपने विभाग से सम्बन्धित 100 दिन के कार्यों का लक्ष्य निर्धारित कर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाय तथा अपेक्षित कार्य करना प्रारम्भ कर दिया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम से कहा कि जिन हैण्डपम्पों का रिबोर किया जाना है, उन सभी हैण्डपम्पों का शीघ्र रिबोर कर दिया जाय। बैठक में डीपीआरओ ने बताया कि 07 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण का कार्य भूमि उपलब्ध न होने के कारण नहीं हो पा रहा है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से मिलकर भूमि चिन्हित कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी ईओ को ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य आवंटित हो गया है, वे सभी कार्ययोजना बनाकर प्रभागीय वनाधिकारी को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें बैठक में जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

[5/6, 21:32] +91 6394 823 541: *लाखों के नाला निर्माण में जमकर हो रही धांधली*

*किसानों के लाखो की जैविक खाद को ठेकेदार ने कर दिया नष्ट*

*कौशाम्बी* बैरम पुर कौशाम्बी सरसवा विकासखंड क्षेत्र के कोरी पुर गांव में नाला निर्माण में जमकर धांधली हो रही है किसानों के जैविक उर्वरक को भी नष्ट कर देने का ठेकेदार पर आरोप है मामले की शिकायत तहसीलदार से नेता तिवारी ने की है जिस पर तहसीलदार ने कार्यवाही करने का निर्देश अधीनस्थों को दिया है

सरसवा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरीपुर में विष्णु दत्त तिवारी के घर से घुरहू पासी के घर तक लाखों की लागत से नाला निर्माण हो रहा है खंड विकास कार्यालय द्वारा नाले का टेंडर ठेकेदार को दिया गया है ठेकेदार ने मानक विहीन नाला निर्माण शुरू कर दिया है घटिया क्वालिटी के ईट सीमेंट वा अन्य सामग्री लगाया जा रहा हैं सीमेंट बालू के मिश्रण में जमकर नंगा नाच हो रहा है तीसरे दर्जे की ईट का बेखौफ तरीके से प्रयोग हो रहा है 15 दिनों पहले भी मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से हो चुकी है लेकिन ठेकेदार के भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग सकी

बेखौफ तरीके से ठेकेदार घटिया नाला के निर्माण में लगा है घटिया नाला के निर्माण में अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है जिससे निर्माण के बाद नाला के ध्वस्त होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता मामले को लेकर नेता तिवारी ने तहसीलदार से शिकायत कर घटिया निर्माण रोकने और जैविक खाद नष्ट करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है

अधिकारियों और ठेकेदारों के भ्रष्टाचार के गठजोड़ इतने मजबूत हो गए हैं कि शिकायतों के बाद भी इनका बाल बांका नहीं होता है ग्रामीणों ने बताया कि नाला निर्माण के स्थल और सड़क के बीच में ग्रामीणों के खाद के गड्ढे थे सरकार खाद को एकत्रित करने के लिए जगह निर्धारित करती है लेकिन ठेकेदार ने ग्रामीणों के गड्ढे को तहस-नहस कर उनके जैविक उर्वरक को नष्ट कर दिया है ग्रामीणों ने बताया कि जेसीबी मशीन से जैविक उर्वरक को जमीन में बराबर कर नाला के नीचे दबा दिया गया है जिससे उनके सामने जैविक खाद की दिक्कतें आ गई हैं

शिकायती पत्र देते हुए तहसीलदार को किसानों ने बताया कि 200 रुपए बोरी से अधिक मूल्य पर खुले बाजार में जैविक खाद मिलती है और कई किसानों की हजारों बोरी जैविक खाद यहां पर थी इसे ठेकेदार ने नष्ट कर दिया है ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देते हुए घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग के साथ साथ कहा है कि जैविक खाद को नष्ट कर लाखों का नुकसान करने वाले ठेकेदार से किसानों के नुकसान की भरपाई कराई जाए तहसीलदार ने ठेकेदार पर कार्रवाई का निर्देश दिया है

[5/6, 21:33] +91 6394 823 541: *साफ-सफाई से लेकर शिक्षा व्यवस्था तक चौपट*

*सिराथू विकासखंड क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय कोर्रो का मामला*

*कौशाम्बी* गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए सरकार परिषदीय विद्यालयों में लाखों का बजट खर्च कर रही है परिषदीय विद्यालयों में अधिकारियों के बच्चों को भी पढ़ने का निर्देश सरकार दे रही है लेकिन सरकार का निर्देश सब कुछ हवा-हवाई साबित हो रहा है कौशांबी जिले की परिषदीय विद्यालय की हकीकत देखने के लिए सिराथू तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोर्रो पहुंचकर जब हकीकत देखी गयी तो कोर्रो स्कूल की चौपट स्थिति चौंकाने वाली थी कोर्रो विद्यालय के छात्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता सके विद्यालय के शौचालय मूत्रालय में गंदगी से बदबू जा रही है शौचालय मूत्रालय से उड़ने वाले दुर्गंध 50 मीटर दूर तक फैल रही है लेकिन गंदगी से व्याप्त विद्यालय के सफाई की ओर सफाई कर्मी से लेकर शिक्षकों ने नहीं ध्यान दिया है विद्यालय परिसर में व्याप्त गंदगी के बारे में पत्र लिखकर अधिकारियों को शिक्षकों ने अवगत नहीं कराया है

कोर्रो स्कूल की शिक्षा का स्तर बेहद गिर चुका है पाठ्यक्रम के अनुसार छात्रों की पढ़ाई नहीं हो रही है छात्रों के खेलने और मनोरंजन के साधन भी विद्यालय में मौजूद नहीं है खेलकूद के लिए आने वाले सामान स्कूल से गायब हो चुके हैं समय करने शिक्षक स्कूल पहुंच रहे हैं जिससे बच्चों का भविष्य सवरने के बजाय बर्बाद होता जा रहा है लेकिन चौपट शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने की ओर खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी भी गम्भीर नहीं है शिक्षा विभाग के अधिकारी भी एसी रूम में बैठकर केवल मीटिंग और गप्पे लड़ाते रहते हैं जिससे परिषदीय विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है चौपट शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने की ओर शासन को कठोरता दिखाते हुए इन अधिकारियों पर कार्रवाई करनी होगी तभी परिषदीय विद्यालय की चौपट शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सकता है लेकिन क्या योगी सरकार में परिषदीय विद्यालय की चौपट शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा इस बात को लेकर ग्रामीणों के बीच संशय बरकरार है

[5/6, 21:33] +91 6394 823 541: *प्रादेशिक मुख्यालय पर प्रोत्साहित होंगे रोवर रेंजर*

*कौशाम्बी* प्रदेश स्तर पर कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर के प्रोत्साहन के लिए भारत स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता 21 मई 2022 को प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश मुख्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है उक्त के क्रम में उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक प्रयागराज मंडल नरेंद्र देव शर्मा की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन कार्यालय उप शिक्षा निदेशक प्रयागराज में आयोजित किया गया। प्रयागराज मंडल मैं स्थित चारों जनपदों के प्रतिभागियों का परीक्षा केंद्र भारत स्काउट और गाइड इंटर कॉलेज मंफोर्डगंज प्रयागराज निर्धारित किया गया है जिस पर लगभग 600 प्रतिभागी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। जिसमे प्रदेश मुख्यालय के द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने पर विचार किया गया।
प्रत्येक प्रतिभागी को प्रादेशिक मुख्यालय की ओर से प्रमाण पत्र व बैच प्रदान किया जाएगा प्रत्येक कैटेगरी में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भव्य समारोह में धनराशि व प्रमाण पत्र निम्न विवरण के अनुसार प्रदान किए जाएंगे। कब और बुलबुल की श्रेणी में आने वाले प्रतिभागियों को प्रथक प्रथक प्रथम पुरस्कार रुपया 10000 द्वितीय पुरस्कार रुपया 5000 एवं तृतीय पुरस्कार रुपया 3000 दिया जाएगा स्काउट और गाइड की श्रेणी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार ₹15000 द्वितीय पुरस्कार ₹10000 तृतीय पुरस्कार ₹5000 दिया जाएगा रोवर रेंजर की श्रेणी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रथक प्रथक प्रथम पुरस्कार 15000 द्वितीय पुरस्कार 10000 एवं तृतीय पुरस्कार 5000 प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद प्रयागराज से जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती अनीता सक्सेना प्रधानाचार्य केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के उप प्रधानाचार्य वंशराज सिंह जिला संगठन कमिश्नर स्काउट वेद प्रकाश भगत जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट पीयूष कुमार सिंह डीटीसी गाइड श्रीमती सावित्री यादव जिला स्काउट मास्टर फिरोज आलम जिला गाइड कैप्टन श्रीमती प्रवीण सिंह ब्लॉक स्काउट मास्टर बृजेश कुमार यादव एवं ट्रेनिंग काउंसलर अजीत कुशवाहा जनपद प्रतापगढ़ से जिला स्काउट मास्टर से सुशील कुमार सिंह एवं जिला संगठन कमिश्नर राजाराम यादव जनपद कौशांबी से जिला संगठन कमिश्नर स्काउट श्याम बाबू यादव जिला स्काउट मास्टर अभय कुमार सिंह जिला गाइड कैप्टन श्रीमती सुधा गौड़ जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अभिषेक कनौजिया जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती प्रेमलता वर्मा एवं कार्यालय स्काउट भारी प्रभारी रणविजय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन कमलेश द्विवेदी सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर प्रयागराज मंडल प्रयागराज द्वारा किया गया।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.