[5/6, 18:06] +91 94156 69265: फ़तेहपुर: नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए भटक रहा मजबूर पिता। पांच महीने बाद भी नही मिली अगवा हुई बेटी। गांव के लड़के पर लगा है अपहरण का आरोप। पिता ने एसपी से मिलकर लगाई इंसाफ की गुहार। थाना कोतवाली के अलादातपुर गांव का मामला।
[5/6, 20:22] +91 99191 96696: *कौशाम्बी के युवक का पाया गया शव*
*कौशाम्बी* खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में गुडि़या तालाब के पास गुरूवार दोपहर एक नसेड़ी युवक का शव पाया गया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसकी शिनाख्त किया। उसकी मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
*कौशाम्बी* जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में स्थित बसेड़ी गांव निवासी धमेन्द्र यादव 30 पुत्र विजय सिंह चार भाइयों में बड़ा एवं आविवाहित था। उसके बहन और मां बिमला गांव में रहते है। उसकी शराब पीने के बुरी आदत हो गई थी। जिससे वह अधिकतर घर से बाहर रहता था। चार-पांच दिन में घर जाता था। वह चार दिन पूर्व घर गया और पैसा लेकर शहर चला आया था। गुरूवार दोपहर उसका शव खुल्दाबाद गुडि़या तलाबा के पास पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके जेब से मिली आईडी के आधार पर परिवार को खबर दी। खबर मिलते ही उसके परिजन देर शाम पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उसकी पहचान किया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की।
[5/6, 20:22] +91 99191 96696: *दलित छात्रा के साथ चरवा थाने के सिपाही और दरोगा मारने पीटने के बाद छीन लिया मोबाइल*
*कौशाम्बी* चरवा थाना इलाके के उदाथु गांव की दलित एलएलबी की छात्रा के साथ मार पीट कर उसे घायल कर दिया उसका मोबाईल फोन भी छीन लिया गया जिसकी शिकायत अधिकारियों से किया पर कोई सुनवाई नही हुई तब छात्रा न्यायालय की शरण मे गई न्यायालय द्वारा आदेश हुआ कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाय पर पुलिस ने कार्यवाही नही किया उसे चरवा थाने की चौकी इंचार्ज बना कर बैठा दिया जिसकी शिकायत दलित छात्रा ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज से मिल कर आप बीती बताई एडीजी प्रयागराज ने अस्वासन दिया कि कार्यवाही होगी उसके बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दरोगा पर चायल चौकी में भी सफाई कर्मी से मारपीट का आरोप लग चुका है
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन