August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06नवम्बर23*साप्ताहिक रामलीला एवं दो दिवसीय रात्रिकालीन दशहरा मेले का उदहिन बुजुर्ग चौराहा पर होगा आयोजन*

कौशाम्बी06नवम्बर23*साप्ताहिक रामलीला एवं दो दिवसीय रात्रिकालीन दशहरा मेले का उदहिन बुजुर्ग चौराहा पर होगा आयोजन*

कौशाम्बी06नवम्बर23*साप्ताहिक रामलीला एवं दो दिवसीय रात्रिकालीन दशहरा मेले का उदहिन बुजुर्ग चौराहा पर होगा आयोजन*

*कौशाम्बी* गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धनतेरस दिवाली के शुभ अवसर पर उदहिन बुजुर्ग चौराहा पर साप्ताहिक रामलीला एवं दो दिवसीय रात्रिकालीन दशहरा मेला का आयोजन होगा। यह जानकारी मेला एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय सोनी ने दी है।

अजय सोनी के मुताबिक दिनांक 8 नवंबर बुधवार से 14 नवंबर मंगलवार तक रामलीला एवं धनतेरस पर्व और छोटी दिवाली पर्व पर दिनांक 10 नवंबर शुक्रवार एवं 11 नवम्बर शनिवार को रात्रिकालीन दशहरा मेला का आयोजन किया जायेगा। रात्रिकालीन दशहरा मेला के पहले दिन श्रीराम रावण युद्ध एवं रावण वध और मेला के दूसरे दिन श्रीराम भरत मिलाप का भव्य आयोजन होगा। मेले में लाइट की सजावट, साउंड, डी जे के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम और प्रयागराज से आने वाली चौकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। अजय सोनी ने आसपास के गांवों कस्बों के लोगों से रामलीला एवं दशहरा मेला में आने की अपील की है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

Taza Khabar