July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06दिसम्बर23*ईट भट्टे में बाल श्रमिक कर रहे मजदूरी विभाग अनजान*

कौशाम्बी06दिसम्बर23*ईट भट्टे में बाल श्रमिक कर रहे मजदूरी विभाग अनजान*

कौशाम्बी06दिसम्बर23*ईट भट्टे में बाल श्रमिक कर रहे मजदूरी विभाग अनजान*

*बाल श्रमिकों का उत्पीड़न करने वाले ईट भट्ठा मालिकानों पर मुकदमा दर्ज करा कर उनकी गिरफ्तारी कराए जाने की मांग*

*कौशांबी* बाल श्रमिकों को उनके अधिकार दिलाने के लिए सरकार तमाम तरह से प्रयास कर रही है लेकिन जिले में बाल श्रमिकों के उत्पीड़न पर रोक लगाती नहीं दिख रही है बाल श्रमिको से जी तोड़ मेहनत कराया जाता है मजदूरी के नाम पर उन्हें आधा तिहावा रकम दी जाती है जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ईट भट्ठा कल कारखाना चाय नाश्ते की दुकान में खुले आम बाल श्रमिकों का उत्पीडन हो रहा है बाल श्रम को लेकर के सरकार द्वारा जिला प्रवेशन कार्यालय से लेकर बाल कल्याण समिति का गठन कर बाल श्रमिकों के उत्पीड़न पर रोक लगाए जाने का निर्देश दिया है लेकिन बाल श्रमिकों के उत्पीड़न पर किसी विभाग का चाबुक चलता नहीं दिख रहा है ताजा मामला ईट भट्ठों में देखने को मिला है सिराथू तहसील क्षेत्र के कोड़ड़ और लोटिया गांव में लगे ईट भट्ठे में बाल श्रमिक मजदूरी करते देखे गए हैं ट्रैक्टर में ईट भरना और ईट उतारना बाल श्रमिकों से इस ईट भट्ठा संचालक द्वारा कराया जाता है 12 वर्ष और 13 वर्ष के छोटे-छोटे बच्चे इस ईट भट्ठे में मजदूरी करते हुए प्रतिदिन देखे जाते हैं कई महीने से ईट भट्ठे में बाल श्रमिकों से मजदूरी कराई जा रही है लेकिन उसके बाद भी ईट भट्ठा संचालक पर अभी तक मुकदमा दर्ज करके श्रम विभाग ने उसकी गिरफ्तारी नहीं कराई है जिससे भट्ठा संचालक के हौसले बुलंद है और बाल श्रमिकों का वह बेखौफ होकर उत्पीड़न कर रहा है आखिर बाल श्रम के उल्लंघन में आला अधिकारी इतने लापरवाह कैसे बन गए हैं क्षेत्र के लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए बाल श्रमिकों का उत्पीड़न करने वाले ईट भट्ठा मालिकानों पर मुकदमा दर्ज करा कर उनकी गिरफ्तारी कराए जाने और बाल श्रमिको को मजदूरी से मुक्त कराए जाने की मांग की है

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.