कौशाम्बी06अगस्त*सदर एसडीएम स्टेनो अशोक कुमार प्राइवेट आदमी लगाकर करवाता है अवैध वसूली.
मंझनपुर तहसील मैं तैनात बाबू अशोक कुमार अवैध वसूली के नए हथकंडे अपनाते हुए प्राइवेट व्यक्ति को लगाकर करवाता है। जमानतदरों से जमानत के नाम पर वसूली.. एसडीएम कोर्ट खाली होते ही तमाम 151 समेत कई धाराओं में लोग जमानत के लिए तहसील परिसर में जाते हैं। तो वह समय से पहले छोड़ने के लिए प्राइवेट व्यक्ति लगा कर वसूली करवाता है।.. जब मीडिया के कुछ लोगों ने प्राइवेट व्यक्ति से पूछा कि आप किसके बाबा के यहां पर काम कर रहे हो तो उसने बताया कि अशोक बाबू कोर्ट में रहते हैं। उनकी जगह हम काम करते हैं। भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध वसूली के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हो लेकिन कौशांबी जिले के अधिकारी समेत बाबू इसको खाता बनाने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला