[05/01, 19:51] +91 95549 78900: *निरोधात्मक कार्यवाही में 06 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से एक थाना करारी से एक थाना महेवाघाट से एक थाना कौशाम्बी से दो थाना सैनी से एक कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
[05/01, 19:51] +91 95549 78900: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 139 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 02 वाहनों से 1000 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।
[05/01, 19:02] +91 94504 05335: *60 लीटर शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानों द्वारा कुल छः अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 130 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया जानकारी के मुताबिक थाना संदीपन घाट पुलिस बल द्वारा अभियुक्त इन्द्रपाल पुत्र राम सुमेर निवासी शोभना बरोढ़ी थाना संदीपन घाट को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब व शैलेन्द्र कुमार पुत्र जय करन निवासी चिटकैना बाग थाना संदीपन घाट को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त चालान न्यायालय कर दिया है
इसी प्रकार थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी रुकुनपुर लेहदरी थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब व कल्लू पासी पुत्र रतान निवासी बारा हवेली खालसा थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है।
[05/01, 19:02] +91 94504 05335: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा थाना पश्चिम शरीरा से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त उदय सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी कुम्हियावा थाना महेवाघाट को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[05/01, 19:10] Anil: *आधे अधूरे कार्यों पर निकल गई तिरालिस लाख रुपए की रकम*
*पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान विकास कार्यों की रकम को लूटने में लगे जिम्मेदार उदासीन*
*कौशाम्बी* मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में विकास कराए जाने के नाम पर सरकारी खजाने से पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान बड़ी रकम निकाल रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायतों के विकास जमीनी हकीकत पर दिखाई नहीं पड़ रहे हैं विकास कार्यों के नाम पर खुलेआम मची लूट के मामले में आला अधिकारी उदासीन है जिससे ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के हौसले बुलंद हैं तमाम ग्राम पंचायतों में जिम्मेदारों की उदासीनता से मचाई गई लूट के मामले में मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के मोहनापुर ग्राम पंचायत और उसके मजरा में कराए गए कार्यों का उदाहरण आला अधिकारियों की उदासीनता को बेनकाब करने के लिए पर्याप्त है
वित्तीय वर्ष 2021 2022 में मोहनापुर ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन की सामग्री के नाम पर 6 लाख 43 हजार 650 रुपए की भारी-भरकम धनराशि निकाल ली गई है लेकिन पंचायत भवन में सामग्री कही नहीं दिखाई पड़ रही है आखिर खरीदी गई सामग्री कहां गायब हुई इस मामले में अभी तक खंड विकास अधिकारी मूरतगंज ने जांच नहीं कराई है जिससे उनके कमीशन खोरी में लिप्त होने से इनकार नहीं किया जा सकता भ्रष्टाचार पर यही विराम नहीं लगा बल्कि हैंडपंप मरम्मत के नाम पर एक बार 6 लाख 43 हजार 650 रुपए और दूसरी बार फिर हैंडपंप मरम्मत के नाम पर 9 लाख 19 हजार 500 रुपए की भारी भरकम रकम खजाने से ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने निकाली है लेकिन गांव में हैंडपंप की मरम्मत नहीं हो सकी है सूत्रों की मानें तो हैंडपंप मरम्मत के जो बिल वाउचर लगाए गए हैं वह फर्जी हैं लेकिन फिर भी भ्रष्टाचार के प्रकरण पर आला अधिकारी गंभीर नहीं हुए हैं
मोहनापुर ग्राम पंचायत में बढ़ते भ्रष्टाचार के मामले में जांच कराकर दोषियों को दंडित न किए जाने से भ्रष्ट ग्राम प्रधान और भ्रष्ट पंचायत अधिकारी के हौसले अभी नहीं टूटे है बल्कि उन्होंने गांव में नाली निर्माण कराए जाने के नाम पर पहली बार 9 लाख 19 हजार 500 रुपए की रकम निकाल ली है और दूसरी बार फिर नाली निर्माण के नाम पर 1 लाख 70 हजार रुपए की रकम खजाने से निकाल ली है भारी भरकम रकम निकालने के बाद ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा मानक विहीन कुछ दूरी तक नाली बनाई गई है जो बनते ही टूटने लगी है और काफी स्थानों पर नाली का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है बेखौफ तरीके से ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का खेल पंचायत के जिम्मेदार खेल रहे हैं लेकिन एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी मूरतगंज कमीशन खोरी में लिप्त हैं ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बाद भी ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार की जांच खंड विकास अधिकारी को सौंपी जा रही है और खंड विकास अधिकारी बार-बार ऑफिस में बैठकर जांच पूरी कर ग्राम पंचायतों के भ्रष्ट जिम्मेदारों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे खंड विकास अधिकारी की भूमिका भी सवालों के घेरे में है
वित्तीय वर्ष 2021 और 2022 में मोहनापुर ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग निर्माण के नाम पर तीन बार में 10 लाख 17 हजार 800 रुपए की भारी भरकम रकम निकाली गई है लेकिन इंटरलॉकिंग का निर्माण का कार्य अभी तक नहीं पूरा हो सका है गांव में जहां इंटरलॉकिंग लगाई गई है वह भी बेहद घटिया क्वालिटी है जो बनते ही खराब होने लगी है खुलेआम पंचायत के जिम्मेदारों ने सरकारी खजाने में लूट मचाई है लेकिन मानिटरिंग करने वाले अधिकारी कार्यालय में बैठकर केवल आंकड़ों का खेल खेल रहे हैं मीटिंग में केवल कठोर कार्यवाही किए जाने की बयानबाजी की जा रही है जिससे योगी सरकार में सरकारी खजाना लूटने में लगे ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव बेखौफ हैं
बताते चलें कि पक्की सड़क से सामुदायिक शौचालय तक इंटरलॉकिंग निर्माण के नाम पर 3 लाख 67 हजार 800 रुपए और अरविंद चौहान के घर से अर्जुन के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपए की रकम के बाद पक्की सड़क से रमेश के घर तक इंटरलॉकिंग के कार्य के नाम पर 3 लाख 70 हजार रुपए की रकम सरकारी खजाने से वित्तीय वर्ष 2021 2022 में निकाली जा चुकी है लेकिन इस ग्राम पंचायत में कोई भी कार्य मानक के अनुसार पूर्ण नहीं है आखिर खंड विकास अधिकारी मूरतगंज और एडीओ पंचायत मूरतगंज पूरे दिन क्या कर रहे हैं जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के गुनाह उनकी नजरों तक पहुंचने से बच जाते हैं ग्राम पंचायत मोहनापुर में विकास कार्यों में हेराफेरी कर तिरालिस लाख रुपए से अधिक की रकम निकाल लिया जाने के बाद अभी तक भ्रष्ट ग्राम प्रधान और भ्रस्ट पंचायत सचिव पर मुकदमा दर्ज कराकर उनके अधिकार नहीं छीने गए हैं उनकी गिरफ्तारी करा कर उनसे सरकारी रकम की रिकवरी जिम्मेदारों ने नहीं कराई है जिससे जिम्मेदारों की कमीशन खोरी में हिस्सेदारी से इनकार नहीं किया जा सकता ग्रामीणों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भ्रस्ट ग्राम प्रधान और भ्रस्ट पंचायत सचिव पर मुकदमा दर्ज कराकर उनके अधिकार छीने जाने उनकी गिरफ्तारी कराए जाने और भ्रष्टाचार की रकम की रिकवरी कराए जाने की मांग की है
[05/01, 19:48] +91 95549 78900: *निरोधात्मक कार्यवाही में 06 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से एक थाना करारी से एक थाना महेवाघाट से एक थाना कौशाम्बी से दो थाना सैनी से एक कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
[05/01, 19:48] +91 95549 78900: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 139 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 02 वाहनों से 1000 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।
[05/01, 21:20] +91 94504 05335: *साइबर अपराधियों ने अधिवक्ता के मोबाइल को किया हैक*
*साइबर ठग लोगों से मांग रहे हैं पैसा अधिवक्ता ने लोगों को किया सावधान*
*कौशांबी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के अधिवक्ता पीएम ओझा की फोटो लगा कर उनके मोबाइल नंबर 9918090606 को हैक कर लिया है मोबाइल नंबर 8637043393 से साइबर ठगों ने उनके परिचितों से पैसा मांगा जाना साइबर ठगों ने शुरू कर दिया है।
अधिवक्ता पीएन ओझा का 9918090606 नम्बर है और 8637043393 यह नंबर साइबर ठग का है।

More Stories
नई दिल्ली २३ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल