कौशाम्बी04मई25*दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ दबंगो ने की मारपीट*
*तिल्हापुर मोड कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ स्थित कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक मोहित कुमार पुत्र रमेश चंद्र केसरवानी ने कोटिया गांव के अजय कुमार का वाहन 01 मई को किराए पर लिया था वाहन किराए पर लेने के बाद भाड़े को लेकर वाद विवाद होने लगा मोहित का कहना है कि निर्धारित किए गए भाड़े से अधिक अजय मांग रहा था वाहन ले जाने के बाद भाड़ा अधिक मांगने पर विवाद हो गया मोहित ने अधिक भाड़ा देने से इनकार कर दिया जिस पर बात विवाद होने लगा 4 मई को अजय कुमार ने अपने भाई अभय कुमार व अन्य साथियों को फोन करके दुकान में बुला लिया दुकान पर पहुंचे दबंगों ने दुकान में जमकर उत्पात मचाया दुकान के सामान को तोड़फोड़ दिया और दुकान मालिक को गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए जिस दुकान मालिक को चोट आई है मामले की सूचन थाना पुलिस को दी गई है
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…