कौशाम्बी04मई25*आपातकालीन समय में प्राथमिक उपचार दिए जाने वाली सुविधाओं से एंबुलेंस कर्मियों को किया प्रशिक्षित*
*कौशाम्बी* एंबुलेंस चालकों को प्रशिक्षित करने के लिए जनपद के चायल सीएचसी में 102 वा 108 एम्बुलेंस के पायलेट का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ है प्रशिक्षण के दौरान आपातकालीन स्थिति में घायल लोगों की मदद करके उनका उपचार करके कैसे जान बचाना है इस बारे में लोगों ने अपने अनुभव को साझा किया है 102 वा 108 एम्बुलेंस के कौशाम्बी फतेहपुर बांदा , चित्रकूट के एंबुलेंस चालक शामिल हुए हैं रिफ्रेश ट्रेनिंग कौशाम्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में शुरू किया गया जिसमें कौशाम्बी के प्रोग्राम मैनेजर ओम प्रकाश मिश्रा और ई एम ई नितिन कुमार भी एंबुलेंस चालकों के इस प्रशिक्षण में मौजूद रहे और अपने अनुभव को साझा करते हुए एंबुलेंस चालकों को प्रशिक्षित किया है और एंबुलेंस से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण की जानकारी दी है आपातकालीन समय में घायल लोगों की कैसे मदद करना है उनकी जान कैसे बचानी है इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक मुक्तेश द्विवेदी ने एंबुलेंस चालकों को प्रशिक्षित करते हुए विभिन्न प्रकार के नियम कानून और अनुभव बताए हैं रोहित चंद्र रोहित पांडेय अनुराग प्रसाद प्रकाश मिश्रा आदि ने आपातकालीन के समय में प्राथमिक उपचार दिए जाने वाली सुविधाओं के बारे में अपने अनुभव को एंबुलेंस चालकों के साथ साझा किया है
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*