August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04नवम्बर*सात दिवसीय भरवारी दीपावली मेले का हास्य कवि से हुआ समापन - विधायक संजय गुप्ता*

कौशाम्बी04नवम्बर*सात दिवसीय भरवारी दीपावली मेले का हास्य कवि से हुआ समापन – विधायक संजय गुप्ता*

कौशाम्बी04नवम्बर*सात दिवसीय भरवारी दीपावली मेले का हास्य कवि से हुआ समापन – विधायक संजय गुप्ता*

*विधायक चायल संजय गुप्ता ने कहा कि बहुत जल्द ही भरवारी तहसील के नाम से जानी जाएगी*

*हास्य कवि राजू श्रीवास्तव ने कहा कि विधायक जी आपकी लोकप्रियता बहुत है कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित भीड़ चायल विधायक संजय गुप्ता की लोकप्रियता बयां कर रही है*

*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी में चल रहे सात दिवसीय दीपावली मेला महोत्सव का गुरुवार को फिल्म जगत के मशहूर कैबिनेट मंत्री राजू श्रीवास्तव के ठहाकों से समापन हुआ जिसमें लखनऊ की डांस ग्रुप ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिभाग किया ।

हास्य कवि राजू श्रीवास्तव ने अपने अंदाज में मेले में आए हुए सभी लोगों को खूब हंसाया अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र शक्ति कपूर शाहरुख खान मिथुन चक्रवर्ती जैसे मशहूर कलाकारों की आवाज में मिमिकरी कर लोगों को उन्होंने खूब हंसाया और मोदी योगी सरकार का बखान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी का सम्मान करती है उन्होंने कहा कि मुझ जैसे जोकर को भाजपा ने आज कैबिनेट मंत्री बना दिया साथ ही विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता को धन्यवाद दिया कि विधायक जी आपकी लोकप्रियता बहुत है कि कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित भीड़ चायल विधायक संजय गुप्ता की लोकप्रियता बयां कर रही है

आपने वक्तव्य में विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने कहां कि यह मेरा सौभाग्य है कि दीपावली महोत्सव कराने का मुझे यह अवसर मिला हमारी योगी सरकार ने सभी जिलों में दीपावली महोत्सव कराने का ऐलान किया था आज हमारी भरवारी दीपावली महोत्सव उत्तर प्रदेश की नंबर वन विधानसभा है साथ ही विधायक श्री गुप्ता ने आए हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सब ने मुझे विधायक बनाया है आपका विधायक सड़क से लेकर सदन तक आपकी आवाज उठाता है आपकी विधानसभा में जो कार्य कभी नहीं हुआ ऐसे नए-नए परियोजनाएं लाकर यहां के लोगों को समर्पित किया हु अब चायल घायल नहीं है अब चायल खुशहाल है खुशी जाहिर करते हुए विधायक ने कहा कि अब भरवारी नगरपालिका के नाम से नहीं तहसील के नाम से जानी जाएगी मेरे प्रस्ताव पर शासन ने भरवारी को तहसील बनाने का निर्देश दे दिया है जिसकी कार्यवाही शुरू हो गई है उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही भरवारी तहसील के नाम से जानी जाएगी उपस्थित आए हुए सभी कलाकारों का विधायक ने अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सभी को सम्मानित किया और अपने समस्त नगर पालिका सहित 7 दिन के लगे मेले के समस्त स्टाफ को अंग वस्त्र पहनाकर विधायक ने सम्मानित किया

भाजपा जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने कहां की मैंने पहला विधायक देखा है जिसके अंदर इतनी दरियादिली है कि अपने छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्यकर्ता का ध्यान रखते हैं और सब को सम्मान देने का काम करते हैं महेशपुर की संस्कृति त्रिपाठी ने विधायक चायल द्वारा कराए गए विकास कार्य व विधायक के अभियान मेरी बेटी मेरा अभिमान को बहुत सफल बताया और कहा कि मुझे बेटी होने का गर्व होता है विधायक द्वारा चलाए गए अभियान का बखान किया साथ ही विधायक ने बेटी संस्कृति त्रिपाठी को अंग वस्त्र और मोमेंटो से सम्मानित भी किया मंडपम द्वारा लगाए गए स्टाल के सुशील उपाध्याय जी को भी अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर विधायक ने सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य सहित पूर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद काले अशोक केसरवानी रमेश अग्रहरि पितांबर लाल केसरवानी भाजपा जिला महामंत्री दीपचंद दिवाकर जिला महामंत्री सूरज यादव जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल हर्ष केसरवानी सहित नगर व आसपास क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश जनपद कौशांबी 9838824938*

Taza Khabar