कौशाम्बी04नवम्बर23*भवंस मेहता विद्याश्रम में इंटर हाउस बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
*भरवारी कौशाम्बी* भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में इन्टर हाउस बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रिंसिपल संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।प्रतियोगिता नेहरू हाउस, मुंशी हाउस, मेहता हाउस, मालवीय हाउस के बीच सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता में 67 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। एकल वर्ग में फाल्गुनी मिश्र विजेता और स्नेहा उपविजेता रही। युगल वर्ग में – स्नेहा , आयूशी साहू विजेता एवं फाल्गुनी मिश्र, प्रिज्ञा उपविजेता रही।
निर्णायक की भूमिका सुधाकर सिंह ने निभाई। सभी छात्र एवं छात्राओं ने प्रतियोगिता का आनंद उठाया,प्रिंसिपल संजय कुमार श्रीवास्तव ने पुरस्कार वितरण कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
More Stories
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
प्रयागराज08अगस्त25*राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय:कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना*