कौशाम्बी04नवम्बर23*अनियंत्रित होकर आलू लदी ट्रक पलटी, ट्रक चालक घायल*
*अझुवा कौशाम्बी।* कड़ा थाना अंतर्गत लेहदरी गंगा पुल के पास सुबह ट्रक चालक को नींद की झपकी लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया जिससे ट्रक चालक मो. सलीम पुत्र तैयाब 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इस घटना को देखकर पुलिस और 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। पुलिस और 108 टीम मौके पर पहुंचें और घायल सलीम को 108 एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल सी एच सी कड़ा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कड़ा के डॉक्टरों ने उसे 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया। ट्रक पर आलू लदी हुयी थी चालक आलू लेकर कलकत्ता जा रहा था।
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत