कौशाम्बी04जून25*आयुष्मान भव: योजना को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने किया कई स्थानों का अचौक निरीक्षण*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज के डॉक्टर कमलेश कुमार ने बुधवार को आयुष्मान भव योजना को लेकर सैयदसरावा, लोकीपुर, पन्नोई, जलालपुर, बलिहांवा आदि गांव का निरीक्षण किया आंगनबाड़ी केंद्र में समय-समय पर गर्भवती महिलाओं का इलाज हो रहा है या नहीं डॉक्टर कमलेश ने मौके पर योजनाओं की जानकारी ली उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का इलाज समय से होना चाहिए इलाज में लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र की प्रभारी को निर्देशित किया
More Stories
कानपुर नगर15अगस्त2025*79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
अयोध्या16अगस्त25*एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी की प्रेसवार्ता, पूराकलंदर पुलिस व स्वाट टीम को मिली सफलता
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।