कौशाम्बी04जनवरी24*मोहम्मदपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में दी योजनाओं की जानकारी*
*महगांव कौशाम्बी* केन्द्र सरकार के आवाहन पर ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनपद कौशांबी के विकास खण्ड चायल के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में यात्रा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहा भरी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और इस दौरान वक्ताओं ने ग्रामीणों को मोदी और योगी सरकार की जनहित की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
गुरुवार को ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य और उपाध्यक्ष राकेश पांडे व सांसद प्रतिनिधि सुभम सोनकर का ग्राम प्रधान मोहम्मद अकिब ने माला पहनाकर कर स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुवात की गई। जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य व उपाध्यक्ष राकेश पांडे द्वारा संयुक्त रूप से केन्द्र सरकार की जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए एवम लाभार्थियों को मोदी सरकार की गारंटी योजनाओं के विषय में संपूर्ण जानकारी दी।
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री जन धन वा आरोग्य योजना, विधवा, वृद्धा, विकलांग व पीएम किसान पेंशन योजना, पीएम पोषण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि तरह तरह की योजनाओं की समस्त जानकारी ग्रामीणों को दी।
कार्यक्रम में अलग अलग विभागों के आला अधिकारियों कर्मचारियों के स्टॉल लगाए गए जिसके माध्यम से ग्रामीणों किसानों मजदूरों महिलाओ की योजनाओं सम्बंधित समस्याओं को नोट किया गया। समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा एवं पशु पालन विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, वन विभाग, सहकारिता विभाग, बैंक व डाक विभाग, के साथ खण्ड विकास अधिकारी चायल दिनेश चन्द्र द्वारा मौजूद ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बंधित जानकारी दी साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने अपने विभाग में संचालित योजनाओं को ग्रामीणों को बताया इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा से चक्रेश मिश्र , मंडल अध्यक्ष गुलाब पटेल सिंह, जमुना प्रसाद, रमेश पटेल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मोहम्मद अकीब के द्वारा की गई, इसी कड़ी में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष मैदान सिंह पटेल, ग्राम प्रधान मिठाई लाल, ग्राम प्रधान राजू, ग्राम प्रधान जगत बहादुर, ग्राम प्रधान अफरोज अहमद, ग्राम प्रधान राकेश कुमार आदि मौजूद रहें।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।
जम्मू कश्मीर05फरवरी25*लेफ्टिनेंट गवर्नर और शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक।