कौशाम्बी03नवम्बर24*पुलिस फोर्स के साथ कोखराज एसओ ने किया पैदल गस्त*
*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहा और उसके आसपास पैदल गस्त करते हुए कोखराज एसओ दुर्गेश कुमार गुप्ता ने आम जनता से मुलाकात कर व्यवस्था का हाल-चाल जाना और लोगों से अमन चैन के साथ निर्भीक होकर रहने को कहा , बाजारों में पैदल गस्त कर लोंगो को सुरक्षा व निर्भीक होकर दुकानों पर ब्यापार करने को कोतवाल ने कहा उन्होंने कहा कि कोई भी परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे पैदल गस्त के दौरान हमराहियों के साथ कोतवाल ने कुछ बाइक सवार को रोक कर चालान भी किया और कहा कि बिना हेलमेट पहने ने चले और शराब पीकर गाड़ी व बाइक में सफर न करें ,दो से अधिक लोग न चले सुरक्षा को देखते हुए तेज रफ्तार बाइक न चलाये हिदायत दी कि रोड के किनारे शराब के ठेकों पर पर कोई भी दारू पीता हुआ नही दिखना चाहिए यदि रोड़ पर दारू पीता हुआ पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी
More Stories
जयपुर01जुलाई25*फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान होटल एसोसियेशन के चुनाव सम्पन्न हुए।
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *नगर विधायक ने स्कूल चलो अभियान को झंडी दिखा कर किया शुभारम्भ*
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर