कौशाम्बी03दिसम्बर23*आधी रात को घर में घुसे चोर मारपीट कर उठा ले गए 60 हजार रुपए का सामान*
*मुंह बांधकर पेड़ के सहारे घर के भीतर घुसे चोरों ने दंपति का हाथ पैर बांधकर तमंचा सटाकर किया मारपीट*
*चायल कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड बूंदा रोड पर शनिवार की आधी रात को चार नकाबपोश बदमाश पेड़ के सहारे घर के भीतर घुस गए और दंपति का हाथ पैर बांधकर तमंचा सटाकर मारपीट कर घर के भीतर रखा लगभग 60 हजार रुपए कीमत का सोने की अंगूठी नगद रुपए मोबाइल आदि सामान उठा ले गए हैं मामले की सूचना भुक्तभोगी ने थाना पुलिस को दी है
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर के प्रेमचंद केसरवानी पुत्र मैकूलाल बूंदा रोड पर पेरई में मकान बनाकर रहते हैं इन दिनों उनके मकान में निर्माण का कार्य चल रहा है शनिवार की आधी रात को चार लोग मुंह बांधकर पेड़ के सहारे घर के भीतर घुस गए और घर के भीतर सो रहे दंपति का हाथ पैर बांधकर तमंचा सटाकर उनके साथ मारपीट किया और घर में रखी सोने की अंगूठी मोबाइल 15 हजार रुपए नगद समेत लगभग 60 हजार रुपए कीमत का सामान चोर उठा ले गए हैं बदमाशों के जाने के बाद परिवार के लोगों ने हो हल्ला मचाया मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर बदमाशों के तलाश में जुटी है। परिवार के लोगों ने पुलिस को तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज कर घटना के ख़ुलासे की मांग की है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*