कौशाम्बी03दिसम्बर23*अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर समेकित खेलकूद एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों हेतु समेकित खेल कूद एवं संस्कृति कार्यक्रम डायट मैदान मंझनपुर में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ रविकिशोर द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा विनय कुमार प्रजापति सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी समम्र शिक्षा कौशांबी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजन सरस्वती वंदना स्वागत गीत के बाद शुभारंभ किया गया
सुमित मुखबाधिर अधिकारी द्वारा शिव तांडव नृत्य आदि संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत मुख बधिर बच्चों द्वारा चित्रकला चम्मच गोली रेस थ्री लेग रेस 100 मीटर दौड़ दृष्टि दिव्यांग बच्चों द्वारा धागा मोती छूकर पहचानो 100 मीटर दौड़ कुर्सी दौड़ शारीरिक दिव्यांग बच्चों द्वारा ट्राई साइकिल दौड़ व्हीलचेयर दौड़ 50 मी कैंची दौड़ रस्साकशी रंगोली तथा मानसिक दिव्यांग द्वारा फैंसी ड्रेस जलेबी दौड़ कुर्सी दौड़ 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया कार्यक्रम प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र कुमार जिला सम्मान्यवक समेकित शिक्षा एवं राम बहादुर कुशवाहा विशेष शिक्षक का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में फिजियोथैरेपिस्ट पंकज साहू तथा विशेष शिक्षक पुष्पेंद्र द्विवेदी कृष्ण कुमार तिवारी वशिष्ठ शुक्ल राजीव तिवारी पुष्पेंद्र सिंह शारदा सिंह एवं समस्त स्पेशल एजुकेटेड का सहयोग रहा
कार्यक्रम का संचालन आशुतोष श्रीवास्तव मारुति नंदन तिवारी एवं आलोक द्विवेदी द्वारा किया गया सभी दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों को उपहार वितरित किया गया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया गया किया गया दृष्टि बाधित प्रतियोगिता में बालवीर प्रथम सीमा द्वितीय सुमंन तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया शारीरिक दिव्यांग बच्चों ट्राई साइकिल दौड़ मुमताज अली प्रथम प्रकाश द्वितीय तौसीफ तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया गया मानसिक दिव्यांग बच्चों फैंसी ड्रेस रिया त्रिपाठी प्रथम गुलाम अली द्वितीय अनीता तृतीय स्थान प्राप्त किया गोली चम्मच रेस हिमांशु प्रथम पिंकी द्वितीय महेंद्र तृतीय स्थान प्राप्त किया
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*