कौशाम्बी03जनवरी24*प्लास्टिक व टायर जलाकर मुख्यालय में फैलाया जा रहा है प्रदूषण*
*कौशांबी।* किसानों के पराली जलने पर सरकार रोक लगाकर किसानों से जुर्माना वसूल रही है जबकि जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड में होंडा एजेंसी के पास खुलेआम मुख्य सड़क पर सार्वजनिक स्थल पर पुराने टायर और प्लास्टिक जलाकर वातावरण को दूषित किया जा रहा है पुराने टायर और प्लास्टिक जलाने से उठने वाले धुँआ से लोगों का दम घुट रहा है लोग दमा के मरीज हो रहे हैं लेकिन उसके बाद नूरी कबाड़ी की दुकान में पुराना टायर और प्लास्टिक जलाकर वातावरण को प्रदूषित करने के मामले में अधिकारियों ने संज्ञान लेकर नूरी कबाड़ी पर कार्यवाही नहीं की है जिससे प्रदूषण मुक्त वातावरण की बात करने वाले अधिकारियों के कर्णमव उजागर हो रहे हैं इलाके के लोगों ने प्रदूषण फैलाने वाले नूरी कबाड़ी पर कार्यवाही की मांग अधिकारियों से की है।
More Stories
सासाराम05फरवरी25*हसन शाह सूरी मकबरा का हो रहा सौंदर्यीकरण*
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।