कौशाम्बी03अप्रैल*ट्रांसफार्मर की चिंगारी से गेंहू के खेत मे लगी आग*
*दस बिस्सा गेंहू की फसल जलकर हुई खाक*
*चरवा कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के गढ़वा उदाथू गांव के सूरजभान कुशवाहा पुत्र गिरधारी लाल के खेत के बगल में विधुत विभाग का ट्रांसफार्मर लगा था रविवार को उसी ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी निकली और सूरजभान के गेंहू के फसल में आग लग गई जब ग्रामीणों ने खेत की फसल में आग की लपटें देखा तो मामले की जानकारी किसानों को दी मौके पर किसान और ग्रामीण पहुंचे किसी तरह आग में काबू पाया और सूचना अधिकारियों को दिया गया लेकिन मौके कोई भी अधिकारी नही पहुचे इस अग्निकांड की घटना में किसान का हजारों का नुकसान हो गया है

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*