कौशाम्बी03अक्टूबर23*47 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ महिला पुरुष गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
*अझुवा कौशांबी* अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सैनी कोतवाली के अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य ने महिला पुरुष को 47 लीटर अपमिश्रित शराब एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ हिरासत में लिया है
पुलिस जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र सेमलाल व पुष्पा देवी रामबाबू निवासी समदा पर थाना सैनी लंबे अरसे से अवैध अपमिश्रित शराब का निर्माण कर रहे थे सूचना पर आज मंगल वार चौकी प्रभारी अझुवा अरुण कुमार मय हमराहियों के छापा मारकर 47 लीटर अपमिश्रित शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ हिरासत में लिए संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत दोनो अभियुक्तों को न्यायालय सुपुर्द किया है।
More Stories
मथुरा3अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन हरियाणा की बैठक मांट तहसील अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
कौशाम्बी3अगस्त25*कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की मौत दूसरी बेटी गंभीर घायल*
प्रयागराज3अगस्त25*रिहायशी इलाकों में गंगा की बाढ़ ने मचाई तबाही?