कौशाम्बी02मई24*विनोद सोनकर से दरोगा के अभद्रता के मामले को लेकर एसडीएम को ज्ञापन*
*अझुवा कौशांबी* कड़ा धाम थाना के उप निरीक्षक शुभम सिंह ने 01 मई की आधी रात को विनोद कुमार सोनकर लेखपाल के साथ अभद्रता की है आरोप है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्की साहू और उनके सहयोगियों के इशारे पर उप निरीक्षक ने लेखपाल से अभद्रता की है गाली गलौज किया है विनोद कुमार सोनकर के साथ उप निरीक्षक और सिपाहियों ने गाली गलौज मारपीट करते हुए कहा कि खटीक तेरी औकात क्या है लेखपाल के साथ गाली गलौज मारपीट अभद्रता को लेकर लेखपाल संघ आक्रोशित है और उप जिला अधिकारी सिराथू को पत्र देकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने अवगत कराया है कि लेखपाल साथी के अभद्रता के मामले को लेकर वह 3 मई को बैठक करेगा।
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”
आगरा4जुलाई25*छात्रा की अश्लील फोटो एआई से बनाई, गैंगरेप के बाद फार्महाउस में किया बंधक*