कौशाम्बी02जनवरी2023*ठंड से कांप रहे लोगो को एसडीएम ने बांटे कंबल*
*दीवर कौशांबी* अचानक ठंड बढ़ जाने के बाद गरीब कमजोर मजलूम और ठंड से कांप रहे लोगों की मदद के लिए प्रशासन ने मदद को हाथ बढ़ाएं हैं सोमवार के दिन मंझनपुर उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम ने मंझनपुर क्षेत्र में घूम घूम कर जरूरतमंदों को कंबल दिया है मंझनपुर कस्बे से शुरू हुआ कंबल वितरण का कार्यक्रम ओसा चौराहा होते हुए एसडीएम का काफिला ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँच गया और जहां भी उन्हें ठंड से कांप रहे लोग दिखाई पड़े उन्हें कंबल देकर उन्हें ठंड से राहत देने का काम किया है एसडीएम के इस कार्य के चलते लोगों को ठंड से राहत मिल रही है और कम्बल पाने के बाद लोगों ने एसडीएम के कार्यों की सराहना की है।
More Stories
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की