[02/09, 20:15] +91 97926 75744: *कुुपोषित बच्चों को चिहिंत कर भेजा जाए पुनर्वास केंद्र-सीडीओ*
*कलक्ट्रेट में सीडीओ ने किया जिला पोषण समिति की बैठक*
कौशाम्बी। कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में शुक्रवार को सीडीओ की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बेठक हुई। इस दौरान सीडीओ ने सभी सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषाण पुनर्वास केन्द्र भेजा जाए। उन्होंने ऑगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिए अधिकारियों को वीएचएनडी सेशन के दिन ;बुधवार व शनिवार को निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जांेयगा। पोषण माह के अन्तर्गत स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा, स्कूल केन्द्रित गतिविधियॉ, पोषण पंचायत एवं गृह भ्रमण व केन्द्र आधारित गतिविधियॉ की जायेंगी। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के तहत पंचायत स्तर पर सुपोषित महिला एवं बच्चों हेतु पोषण पंचातय की अगुआई में जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। सभी जीरो से 05 वर्ष तक के बच्चों की वजन एवं लम्बाई पोषण टैªकर पर अंकित किया जायेंगा। सम्भव अभियान के अन्तर्गत 25 से 30 सितम्बर तक वजन सप्ताह एवं 30 सितम्बर को स्वस्थ्य बालक.बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जायंेगा। उन्होंने बताया कि स्कूल केन्द्रित गतिविधियों के तहत रैलीध्प्रभात फेरी, स्कूल में पोषण मेला एवं जल प्रबन्धन व विज्ञान मेले के आयोजन के माध्यम से बच्चांे को पोषण के प्रति जागरूक करना। उन्होने बताया कि पोषण पंचायत की बैठक में कम वजन के शिशुए सैमए मैम व गम्भीर अल्प वजन के बच्चों के श्रेणी के बदलाव में जानकारी ली जायेंगी। अनुपूरक पुष्टाहार की गुणवत्ता पर चर्चाए गर्भावस्था के समय गर्भवती महिलाओं की सत्त वजन जॉच की जायंेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिन्हित सैम व गम्भीर अल्प वजन बच्चों के स्वास्थ्य जॉच कर आवश्यक दवाइयॉ दी जायेंगी तथा होम बेस्ड यंग चाइल्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत आशा द्वारा ऊपरी आहार, एनीमियॉ व दस्त आदि से बचाव के बारे में परिवार से चर्चा आदि कार्यक्रम आयोजित किये जांयेगे।
[02/09, 20:15] +91 97926 75744: *मोदी 20 सेमिनार में प्रबुद्धजनों से होगा सीधा संवाद*
*कार्यक्रम की सफलताा को भाजपाईयों ने किया बैठक*
कौशाम्बी। पीएम मोदी 20 के सेमीनार कार्यक्रम की सफलता को भाजपा पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक किया। इस दौरान बताया कि उक्त सेमीनार कार्यक्रम छह सितंबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम में विभिन्न व्यवसायिक, शैक्षणिक क्षेत्रों के प्रबुद्ध जनों से सीधा संवाद किया जाएगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नेता रमेश पासी ने कहा कि पीएम मोदी गुजरात से मुख्यमंत्री के रूप में एक विकास की दिशा देते हुए देश को आगे ले जाने का संकल्प लिया था वह उनके 20 सालों के शासन में परिलक्षित होता है। उनके निर्णय का ही नतीजा है कि पूरे विश्व में भारत की साख तेजी से बढ़ी है। भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा होने के लिए बेताब है, कहा कि पीएम का सपना था कि देश की सेनाएं भारत में निर्मित युद्धक सामग्रियों का प्रयोग करें। युद्धपोत से लेकर आकाश में उड़ने वाले युद्धक विमान भारत में खुद बनाए जा रहे हैं। भारतीय आर्मी में प्रयोग में लाई जा रही लाइट मशीनगन तोप जैसी 80ः सामग्री भारत में बनी हुई है जिसे हमारी सेना योग कर रही है। यह पूरे भारतीयों के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर विभिन्न प्रकोष्ठ के जिम्मेदारों से उन्होंने अधिक से अधिक प्रबुद्धजनों तक संदेशा पहुंचाकर उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित करने का आवाहन किया। बैठक में पुष्पा देवी, करुणेश तिवारी, अंगद सिंह, बाबूलाल सरोज, दीपक कुमार जायसवाल, उमेश पांडेय, सुधीर कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह चौहान, कुलदीप पांडेय, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
[02/09, 20:16] +91 97926 75744: *पीएचसी को जोड़ रही रास्ता बदहाल*
चायल, कौशाम्बी। पीएचसी चायल में इलाज को जाने वाले मरीज व उनके तीमारदारों का दर्द होता है कि अस्पताल को जोड़ने वाली रास्ता दुर्दशा का शिकार है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी जिम्मेदारों को नहीं लेकिन अनदेखी का शिकार यह सड़़क मरीज के अलावा उनके तीमारदारों को रूलाने के लिए पर्याप्त है।
इलाकाई लोगों का आरोप है कि दुर्दशा का शिकार उक्त सड़क की शिकायत नगर प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी किया जा सुका है। बावजूद इसके इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। सबसे बड़ी दिक्कत प्रसव दात्री महिलाओं को होती है। एम्बुलेंस से जाने के बाद भी क्षतिग्रस्त सड़क हैरान कर देती है। यदि किसी मरीज को जल्द इलाज की जरूरत है तो पहले वह क्षतिग्रस्त सड़क से सामना करे, इसके बाद इलाज से। हालांकि लोगों ने इस ओर जिलाधिकारी सुजीत कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त दुर्दशा का शिकार सड़क को दुरूस्त कराए जाने की मांग किया है।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*