कौशाम्बी02अगस्त*असिस्टेंट प्रोफेसर बने पूर्व एआरपी का किया गया सम्मान*
*कौशाम्बी* सोमवार को विकास खंड मूरतगंज के प्राथमिक विद्यालय बलकरनपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व एआरपी उमेश चन्द्र तिवारी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उमेश तिवारी कौशाम्बी जनपद में परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक तथा मूरतगंज विकासखंड में सामाजिक विज्ञान के एआरपी के रूप में कार्यरत थे। उनका चयन उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो गया है। उनके चयन होने पर शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित किया। बेसिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक का सफ़र तय करने पर उमेश तिवारी ने कहा कि मन में ठान लेनें पर कोई लक्ष्य बड़ा नहीं होता है ,बसरते लगातार उस ओर प्रयास करते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश नारायण मिश्रा ने ब्लाक में एआरपी के रुप में किये गये कार्यों की सराहना की एवं निरतंर आगे बढने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में ब्लाक के समस्त एआरपी, शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। शिक्षक संकुल आस्था साहू, अशोक मौर्य,प्रशान्त त्रिपाठी, विभा शर्मा ने एआरपी के रुप में उमेश तिवारी के द्वारा किये गये सहयोगात्मक कार्यों की प्रशंसा की एवं विद्यालयों से जुड़े रहने का आग्रह किया। एआरपी साथियों ने भी उच्च शिक्षा में जाने की शुभकामनाएं दी।उमेश तिवारी के चयन से बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों और अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*