कौशाम्बी01फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबरें
[01/02, 11:15 am] +91 87075 65377: वाराणसी – व्यासजी के तहखाने में 30 साल बाद शुरू हुई पूजा
कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर से बैरिकेडिंग हटी
काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड के पुजारी ने पूजा-अर्चना की
व्यासजी के तहखाने तक रास्ता बनाकर पूजा कराई गई
पूजा बाद परिसर में मौजूद भक्तों को प्रसाद दिया गया
व्यासजी के तहखाने में अब रोजाना मंगला आरती होगी
ज्ञानवापी परिसर और आसपास बड़ी संख्या में फोर्स लगी
नंदी के सामने से हटाई गई लोहे की बैरिकेडिंग
व्यासजी के तहखाने में रात में ही पूजा की गई.
[01/02, 11:24 am] +91 99191 96696: *पद ग्रहण; डीएम ने कहा-जिले का सर्वांगीण विकास मुख्य लक्ष्य*
*कौशाम्बी।* नवागत जिलाधिकारी राजेश राय ने गुरुवार की सुबह कौशाम्बी जिले के जिलाधिकारी के रूप में जिला कोषागार में कार्यभार ग्रहण किया। पुर्व में विशेष सचिव होम के पद पर तैनात थे आईएएस राजेश राय। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीएम ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर जिले में चलाई जा रही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, शुद्ध पेयजल, जन स्वास्थ्य के साथ ही जनसमस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने पर जोर दिया। कहा कि जिले को हर दृष्टि से समृद्ध बनाना है। प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के सपनों को साकार करने की दिशा में सबका सहयोग लेकर इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। श्री ¨सह ने कहा कि जिले का चतुर्दिक विकास कार्य कराना प्राथमिकताओं में है। इसके साथ ही जिले की मूलभूत समस्याओं के समाधान पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। जिले को पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
*उन्होंने कहा- जो भी चुनौती आएगी उसे जल्द निपटारा किया जाएगा*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी राजेश राय कोषागार में कहां कि जिला प्रशासन की जन कल्याण योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। उन्होंने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास ही प्रशासन की मुख्य प्राथमिकता होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण आदि विभागों को सरकार के लक्ष्य के अनुरूप बेहतर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास की प्राथमिकता में आने वाली जो भी चुनौती होगी उससे निपट लिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार गोंड मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी संबंधित विभाग के हर अधिकारी कर्मचारी गढ़ लोग मौजूद रहे हैं।
[01/02, 11:48 am] +91 99194 75893: *लखनऊ – यूपी के 16 शहरों में रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी*
2218 करोड़ की लागत से होंगे सभी विकास कार्य बड़े पार्क, वॉटर बॉडीज और झीलों का होगा विकास
16 शहरों के विकास प्राधिकरणों को दिया गया निर्देश कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज में काम होंगे
आगरा, मेरठ, गोरखपुर,बरेली, मुरादाबाद को प्राथमिकता
अलीगढ़, झांसी, फिरोजाबाद, सहारनपुर में होंगे काम
[01/02, 11:48 am] +91 99194 75893: *दिल्ली – दिल्ली के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश*
दिल्ली के नरेला में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई
नरेला में सबसे अधिक बारिश 25 MM दर्ज की गई
लोधी रोड 19 MM, उजवा में 23 MM बारिश दर्ज की गई
गौतमबुद्ध नगर में 20.5 MM बारिश दर्ज की गई
[01/02, 11:48 am] +91 99194 75893: *उत्तरप्रदेश में PCS अफ़सर दुःखी…….!!*
वाराणसी में तैनात 3 PCS अफ़सरो को काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात कर दिया गया है
विश्वनाथ मंदिर का नया CEO विश्वभूषण मिश्रा को बनाया गया जबकि 2 PCS अफ़सर शंभू शरण और निखलेश मिश्रा SDM के रूप से पहले से तैनात है मंदिर कॉरिडोर का काम भी पूरा हो चुका है ऐसे मैं PCS अफसर बाबा की सेवा तो जरूर कर रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं प्रशासनिक कार्यों की भी उम्मीद लगाए हुए हैं !!
मजिस्ट्रेट को जो शक्तियां मिलती हैं वह प्रशासनिक कार्य के अंदर होती है ऐसे में मंदिर में तैनात तीनो PCS अफ़सरो के पास कोई बडी प्रशासनिक शक्तियां नही है !!
जबकि विश्वनाथ मंदिर का जो भी CEO बनता था उसके पास एक विभाग का और चार्ज होता था जैसे IAS विशाल सिंह जब वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव थे अब उन्हें सीईओ काशी विश्वनाथ मंदिर का भी चार्ज दिया गया था उन्हीं की देखरेख में मंदिर परिसर का भव्य निर्माण हुआ था उसके बाद डॉक्टर सुनील सचिव VDA के साथ CEO मंदिर बनाया गया था जिन्होंने भी काफी अच्छा काम किया लेकिन अब विश्वभूषण को सिर्फ़ CEO बनाया गया है !!
काश यह चार्ज उन्हें सचिव VDA या फिर अपर आयुक्त प्रशासन के रूप में भी दिया जा सकता था !!
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *नगर विधायक ने स्कूल चलो अभियान को झंडी दिखा कर किया शुभारम्भ*
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*