कौशाम्बी01दिसम्बर23*8 लाख के जेवर सहित चार लाख पर नगद उठा ले गए चोर*
*कौशांबी।* प्रयागराज एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भीखपुर मेड़वाड़ा गांव में सूने घर 8 लाख रुपए के जेवरात समेत 4 लाख रुपए नगद चोर कर उठा ले गए हैं परिवार के लोग जब खेत पर काम करने गए थे तो कुछ अज्ञात लोग घर की दीवार फांद कर घर के भीतर घुसे और घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर पहुंच गए घर के अंदर रखा 8 लाख रुपए कीमत का सोने चांदी का जेवर और चार लाख रुपये नगद चोर उठा ले गए हैं परिवार के लोग खेत पर गए थे जब वापस लौटे तो चोरी के मामले की जानकारी परिवार के लोगो को हुई है तो उनके होश उड़ गए सीमा देवी पत्नी हुबलाल निवासी भीखपुर मेड़वाड़ा ने थाना पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी है मामले की जानकारी मिलने के बाद घटना के खुलासे के प्रयास में थाना पुलिस लगी है लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी नतीजे तक थाना पुलिस नहीं पहुंची है।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*