कौशाम्बी 24/11/25*संदीपन घाट थाना प्रभारी ने जगह जगह लगवाया सड़क यातायात सुरक्षा का बोर्ड*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा यातायात माह के दौरान सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए शशिकांत मिश्र थाना अध्यक्ष संदीपन घाट मैं जगह-जगह पर यातायात से संबंधित बोर्ड लगाकर आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया है डीजीपी द्वारा गठित किए गए क्रिटिकल कॉरिडोर क्षेत्र में थाना क्षेत्र संदीपन घाट के दुर्घटना बाहुल्य स्थान सावित्रीबाई फुले राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रसूलाबाद उर्फ कोयलहा, रावण तिराहा महगाव, इमामगंज तिराहा तथा दुर्घटना बाहुल्य स्थान बलिहवा मोड मूरतगंज में मौके पर स्थानीय लोगों को यातायात सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए राहवीर योजना के तहत पीड़ित व्यक्ति को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली 25000 की प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दिया गया और राष्ट्रीय राजमार्ग के उपरोक्त स्थान पर डिवाइडर कट के पास सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का फ्लेक्सी बोर्ड थानाध्यक्ष संदीपन घाट तथा क्रिटिकल कॉरिडोर टीम द्वारा लगाया गया पुलिस द्वारा लगाया गया यह बोर्ड दुर्घटना रोकने में सहायक साबित होगा

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..